Congratulations: शादी के बंधन में बंधे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश!, इस कपल को साथ देख एकसाइटेड हुए फैंस
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से करण और तेजस्वी को हमसफर बनता देखने का सपना कई लोगों का है। बीते दिन तेजस्वी प्रकाश ने अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ गुड़ी पड़वा का त्योहार भी मनाया था। जिसके बाद उनके फैंस ने तेजरन नाम को ट्रेंड करते हुए इन दोनों कपल्स को टैग करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसी बीच जो नई वीडियो वायरल हो रही है, उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों का करण और तेजस्वी को हमसफर बनता देखने का सपना पूरा हो गया है।
दरअसल हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी और करण एक होटल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि खास बात तो ये है कि इस दौरान तेजस्वी की मांग में सिंदूर लगा दिखाई दिया। अब शादी की खबरों के बीच इस कपल को हाथ में हाथ डाला देख और तेजस्वी की मांग भरी दिखने के बाद हर कोई ये कयास लगाने लगा है कि इन दोनों ने शादी कर ली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' के घर में हुई थी और इस घर में ही ये दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। लेकिन घर से बाहर आने के बाद भी दोनों अपने रिलेशनशिप और शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'बिग बॉस 15' जीतने के बाद तेजस्वी को एकता कपूर ने टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'नागिन 6' ऑफर किया था। जिसे उन्होंने पलक झपकते ही एक्सेप्ट कर लिया। फिलहाल एक्ट्रेस इन दिनों उसी शो में नजर आ रही हैं। वहीं तेजस्वी के साथ इस शो में सिम्बा नागपाल लीड रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ अगर बात करें करण कुंद्रा की तो वो ओटीटी रिएलिटी शो लॉक-अप में बतौर जेलर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण के पास और भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो जल्द ही काम करना शुरू करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.