TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

CID फेम ऋषिकेश पांडे का बस में सामान चोरी, बोलें-मेरे साथ हुआ खेल

Hrishikesh Pandey Robbed: टीवी का सबसे फेमस शो सीआईडी (CID) आखिर किसने नहीं देखा होगा। वहीं इस सीरीयल में इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले ऋषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey) भले ही पर्दे पर कई मामले सुलझाते आए हो लेकिन अब वो खुद मुश्किल में फंस गए है और अपना ही केस सुलझाने में लगे हुए है। […]

Hrishikesh Pandey Robbed: टीवी का सबसे फेमस शो सीआईडी (CID) आखिर किसने नहीं देखा होगा। वहीं इस सीरीयल में इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले ऋषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey) भले ही पर्दे पर कई मामले सुलझाते आए हो लेकिन अब वो खुद मुश्किल में फंस गए है और अपना ही केस सुलझाने में लगे हुए है। दरअसल खबर आ रही है कि, ऋषिकेश पांडे का सामान और कैश मुंबई घूमने के दौरान चोरी हो गया।       और पढ़िए –  व्हाइट आउटफिट की ट्विनिंग कर आदित्य नारायण ने बेटी त्विषा संग कराया फोटोशूट   ऋषिकेश पांडे ने कोलाबा से तारदेव के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए बस में जाने का फैसला किया लेकिन जब वो उतरे उनके पास कोई सामान नहीं था। इसी को लेकर ऋषिकेश पांडे ने बताया कि, 'कई साल पहले, मैं कोलाबा में रहता था और मलाड में शिफ्ट होने के बाद लंबे समय तक इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया था। मेरा पूरा परिवार यहां था और हमने 5 जून को एलीफेंटा गुफाओं में जाने का फैसला किया। हमने कोलाबा से तारदेव के लिए एक बस लेने का फैसला किया।'   और पढ़िए – Mreenal Deshraj Engaged: ‘इश्कबाज’ फेम मृणाल देशराज ने दस साल छोटे बॉयफ्रेंड संग की सगाई     आगे कहा कि, 'हम लगभग 6.30 बजे बस में चढ़े और उतरने के तुरंत बाद मैंने अपने स्लिंग बैग को चेक किया और पाया कि मेरा कैश, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड और कार की किताबें गायब थीं जिसकी वजह से वो काफी परेशान हुए जिसके बाद उन्होंने कोलाबा पुलिस स्टेशन के साथ-साथ मलाड पुलिस स्टेशन में पुलिस को सूचना दी। इसी के साथ कहा कि, 'मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में सुना था लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। इतना ही नहीं ये भी कहा कि, 'ये एक जोक बन गया कि कैसे शो में लोग हमारे पास मामले लेकर आते हैं और हम उन्हें सुलझाते हैं। असल जिंदगी में भी लोग मेरे पास मुद्दों को लेकर आते थे और मैं उन्हें सुलझाने में मदद करता था और अब मुझे लूट लिया गया है तो उम्मीद है कि पुलिस मेरे मामलो को भी सुलझाएगा।'   यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.