Charu Asopa-Rajeev Sen: चारू असोपा और राजीव सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ये स्टार्स अपने तलाक के ऐलान के बाद भी लाइमलाइट बटोरते देखे जा रहे हैं। वहीं अब चारू वापस से राजीव सेन के घर जा पहुंची हैं, जिसकी वजह एक्ट्रेस ने यू-ट्यूब ब्लॉग के जरिए बताई है।
Charu Asopa Rajeev Sen वीडियो
चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने लेटेस्ट यू-ट्यूब व्लॉग में राजीव सेन (Rajeev Sen) के घर के अंदर की झलकियां दिखाई हैं। इस दौरान उनके साथ बेटी जियाना भी नजर आ रही हैं। वहीं इस व्लॉग में एक्ट्रेस ने राजीव सेन के घर जाने की वजह भी बताई है। चारू असोपा ने बताया है कि राजीव, जियाना से मिलने के लिए बेहद बेचैन थे जिसके कारण वो बेटी को लेकर उनके घर पहुंची थीं।
Rajeev Sen को आ रही थी जियाना की याद
व्लॉग में चारू असोपा को कहते सुना जा रहा है,’राजीव जियाना से मिलना चाह रहे थे, वो घर आना चाह रहे थे तो मैंने कहा कि हम लोग ही आ जाते हैं क्योंकि इससे जियाना की भी थोड़ी आउटिंग हो जाएगी।’ इसके आगे चारू कहती हैं,’इसलिए हम ओबेरॉयज में जा रहे हैं।’ चारू को पूरी स्टोरी बताते हुए कहते सुना जा रहा है,’जब भी हम कभी बाहर जाते हैं जियाना खुश हो जाती हैं।’ इसके बाद चारू के जरिए जियाना को पापा राजीव का घर दिखाते देखा जा रहा है। वहीं इसके अगले पल राजीव अपनी बेटी को गोद में लेकर खिलाती नजर आ रहे हैं।
Charu Asopa Rajeev Sen को साथ लाएगी जियाना
नन्ही जियाना कुछ देर बाद पापा से बाहर जाने की जिद्द करती हैं। इसपर राजीव उनकी उंगली पकड़ लिफ्ट तक पहुंचे ही होते हैं कि चारू पीछे से कहती हैं,’चलो मम्मी भी आ रही है।’ इसके बाद एक्स कपल एक साथ बेटी का हाथ पकड़ कमरे के अंदर जाता दिखता है। वीडियो को देख लोग उम्मीद जता रहे हैं कि नन्ही जियाना, मम्मी चारू और पापा राजीव को वापस से साथ ला सकती हैं। लोग दोनों के वापस साथ होने के कयास लगाते नजर आ रहे हैं।