सीरियल ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ में सिजेन खान निभाएंगे लीड रोल, जानें शो से जुड़ी पूरी डिटेल्स

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हर महीने कुछ ना कुछ नया कंटेट या कई सीरियल लेकर आता रहता है। इसी कड़ी इस चैनल पर अब ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ (Appnapan… Badalate Rishton Ka Bandhan) नाम का एक नया शो आने वाला है। मेकर्स का मानना है कि मोस्ट पॉपुलर टीवी एक्टर सिजेन खान (Cezanne Khan) स्टारर ये शो अपनी कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगा। इस सीरियल में रिश्तों में आने वाली मुसीबतों को दिखाया जाएगा। इसी के साथ कहानी अलग-थलग कपल निखिल और पल्लवी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो अब सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों से लड़ रहे हैं। शो में दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं। इस शो की कहानी को सुनने के बाद से ही दर्शकों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।

‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ में सिजेन खान लीड रोल यानी निखिल जयसिंह की भूमिका निभाएंगे। निखिल एक सफल बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी शेफ और एब्सेंट पिता है, जो कि अपनी लाइफ में हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश हमेशा करता रहता है।

- विज्ञापन -

अपने इस रोल के बारें में बात करते हुए सिजेन खान ने कहा कि, ‘जब आप किसी ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित होते हैं, तो आप इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ प्यार, विश्वास, आशा, एकजुटता, परिवार और एक अलग कपल की जर्नी को दिखाएगा। शो का एक पहलू जिसने मुझे मेरी भूमिका के लिए आकर्षित किया है।’

आगे बात करते हुए सिजेन खान ने कहा कि, ‘मेरा किरदार निखिल एक शेफ, एक बिजनेसमैन और एक तेजतर्रार पर्सनालिटी वाला सिंगल पेरेंट्स का है। लेकिन उनके दिल दहला देने वाले अतीत ने उन्हें इमोशनल तौर पर अलग कर दिया है। जबकि वह अपने बच्चों से प्यार करता है, वह एक एब्सेंट पिता है जो नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करता है। जब कहानी या करैक्टर को प्ले करने की बात आती है तो एकता के पास हमेशा एक नया वीजन होता है।’

Don't miss

Dahi Aloo Recipe: ऑफिस जाने की है जल्दी तो झटपट बना लें दही आलू, जो भी खाएगा तारीफ करे बिना रह नहीं पाएगा, आसान...

Dahi Aloo Recipe: आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है, ये हर सब्जी में फिट हो जाता है। आमतौर पर लोग आलू से...

Dr. Suby Kakkar ने बताए गर्मी में स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के आसान उपाय, यहां जानें

Summer Skin Care: जून का महीना शुरू हो गया है, साथ ही गर्मी का कहर भी बढ़ गया है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है वैसे...

Redmi Note 12 5G की कीमत हुई कम, ऑफर्स जानकर आप भी कहेंगे- वाह जी-वाह!

Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी नोट 12 5जी सीरीज को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version