Bigg Boss Update: रोटी को लेकर घर में मचा घमासान, शिव ने अर्चना की जमकर लगाई क्लास
Bigg Boss Update
Bigg Boss Update: 'बिग-बॉस' (Bigg Boss) में एक बार फिर घमासान देखने को मिला है। इस बार घर में अलग ही मुद्दा उठ गया, जिसे देखकर फैंस के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए है। दरअसल, 'बिग-बॉस' के घर में रोटी को लेकर जमकर लड़ाई देखने को मिली। वहीं ये लड़ाई अर्चना और शिव के बीच हुई जिसमें शिव ठाकरे ने अर्चना गौतम की जमकर क्लास लगाई और उन्हें इंसानियत सिखाई। आप भी देखिए 'बिग-बॉस' का नया प्रोमो वीडियो।
अर्चना ने छिनी थाली से रोटी
'बिग-बॉस' (Bigg Boss) के इस वीडियो को कलर्स टीवी (Colors TV) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि, सौंदर्या रोटी बनाती हैं और इतने देर में अर्चना आ जाती है। वो कहती हैं कि ये रात का आटा है। इसके बाद सौंदर्या कहती हैं कि माटा मिक्स हो गया होगा। इसके बाद अर्चना खाना खाने से मना कर देती हैं और वो अपनी रोटी खुद बनाने की बात करती है और कहती हैं कि हम रात के आटे का खाना क्यों खाए और फिर रोटी बदलने की बात होती है। इसमें सौंदर्या और अर्चना में लड़ाई होती हैं और फिर सौंदर्या निमृत को बुलाती हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16: गोल्डन बॉयज लेकर आ रहें हैं 25 लाख रुपये की प्राइज मनी, शो में आया नया ट्विस्ट
शिव ने अर्चना को जमकर लताड़ा
सौंदर्या (Soundarya) फिर निमृत से कहती हैं कि जो बाकी खाना खा रहे हैं उनसे रोटी ले लें और नए आटे की रोटी ले जाए। अर्चना थाली में रोटी निकलवा लेती हैं, इसके बाद शिव को गुस्सा आता है और वो अर्चना से कहते हैं कि, 'लोगों को खाना खाने दे। इंसानियत नहीं है। थाली में से रोटी निकलवा रही हो। कर्मों का फल मिलेगा। पहले इंसानियत सीखो फिर गेम खेलो।' इसके बाद अर्चना कहती है कि चलो, चलो, निकलो'। और फिर कोई भी अच्छे से खाना नहीं खा पाता है।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Updates: ‘बिग-बॉस’ में किया गया बड़ा फेरबदल, शो की बदली टाइमिंग
यूजर्स का रिएक्शन
अर्चना (Archana) की इस हरकत को देखने के बाद यूजर्स के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस इस बार अर्चना की निंदा कर रहे हैं और शिव को सपोर्ट कर रहे हैं। 'लोगों का मानना है कि, थाली में से रोटी नहीं लेनी चाहिए बाकी चाहे जो हो। ये इंसानियत होती है।' वहीं अब देखना होगा कि इसपर सलमान खान का रिएक्शन क्या होगा। देखते रहे 'बिग-बॉस' सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे। वूट पर कभी भी।
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.