Bigg Boss 17 Host Salman Khan: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17 ) जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इस शो को पिछले कई सालों से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं और अब तो लोग इसे भाईजान का शो भी बुलाने लगे हैं। बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है और इसलिए फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में सलमान खान (SALMAN KHAN) ने शो का प्रोमो शूट किया था लेकिन इसी बीच अब शो को लेकर सामने आई नई जानकारी से भाईजान के फैंस की चिंता बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही Raghav Chadha को सताया Parineeti Chopra का डर, पहली मुलाकात पर ऐसे साधी चुप्पी
सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट (Bigg Boss 17 Host Salman Khan)
बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) को लेकर नई अपडेट सामने आई है जिसके मुताबिक शो के मेकर्स बिग बॉस होस्ट करने के लिए सलमान के अलावा भी रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। इस खबर के बाद भाईजान के फैंस की चिंता जरूर बढ़ने वाली है क्योंकि अब बिग बॉस (Bigg Boss 17) सलमान खान के अलावा किसी और होस्ट करता देखना उनके लिए काफी शॉकिंग होने वाला है। कहा जा रहा है कि दबंग खान इन दिनों किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं, फिल्म नो एंट्री के सीक्वल के अलावा भी भाईजान अपनी फिल्म टाइगर 3 में बिजी होने वाले हैं।
सलमान की जगह कौन करेगा होस्ट
हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) का प्रोमो वीडियो शूट किया है लेकिन कहा जा रहा है कि सलमान खान ने पहले इस सीजन को होस्ट करने से इंकार कर दिया था। मगर मेकर्स के कहने पर इसे होस्ट करने के लिए रेडी तो गए है लेकिन एक्टर के पास इतना समय नहीं है कि वो पूरे सीजन को होस्ट कर पाए। सलमान खान की टीम ने बिग बॉस के प्रोडक्शन को इस बारे में पहले ही बता दिया है कि वो लगातार शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे।
दूसरे सेलेब्स करेंगे होस्ट (Bigg Boss 17 Host Salman Khan)
इसी वजह से बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17 ) मेकर्स ने अब शो के होस्ट की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के गैरमौजूदगी में बीच-बीच में दूसरे सेलेब्स शो को होस्ट कर सकते हैं। सलमान खान के रिप्लेसमेंट में करण जौहर और फराह खान का नाम सबसे पहले आ रहा है क्योंकि ये दोनों ही बिग बॉस (Bigg Boss 17) को होस्ट कर चुके हैं। मगर अभी तक इन खबरों को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, इस बार रियलिटी शो की थीम सिंगल्स वर्सेस कपल्स होन वाली है।