Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

‘बिग बॉस OTT 2’ विनर ने खरीदा आलीशान घर, दुबई में भी छाया राव साहब का ‘System’

 Elvish Yadav New Home: एल्विश यादव ने दुबई में नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसकी आप भी देखें घर के अंदर की झलक।

 Elvish Yadav New Home: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव आज यानी 14 सितंबर को अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि कोई भी वीडियो आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है। बिग बॉस विनर के लिए इस साल वाला जन्मदिन बेहद खास है क्योंकी जहां पहले वो सिर्फ एक यूट्यूबर के रूप में अपनी पहचान रखते थे। वहीं इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर उन्होंने वाइल्ड कार्ड की जीत का इतिहास रच दिया था जो पहली बार हुआ है।

एल्विश को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला है, आज ही के दिन उनका एक रोमांटिक गाना सभी को एंटरटेन करने के लिए आ रहा है जिसमें वो बोल्ड उर्वशी रौतेला के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा  यूट्यूबर ने अपने दुबई वाले घर की एक झलक दिखाई है जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई है। आइए आपको भी एल्विश के घर की एक खूबसूरत झलक दिखाते हैं।

8 करोड़ है घर की कीमत  (Elvish Yadav New Home)

बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में दुबई में एक घर लिया है। इस घर की एक झलक दिखाते हुए एल्विश ने अपने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है। इस ब्लॉग में एल्विश ने एयरपोर्ट से लेकर घर जाने तक अपने मस्ती मूवमेंट को शेयर किया है। एल्विश ने अपने घर के बारे में बताते हुए कहा कि उनका घर अनलिमिटेड बेडरुम और वॉशरुम हैं। इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई गई है। पता हो कि एल्विश को बिग बॉस ओटीटी का विनर बनने पर 25 लाख रुपये मिले थे। एल्विश ने अपने घर के बारे में बताया कि ये ड्यूप्लेक्स है, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक का कमरे हैं। नीचे एक बड़ा सा डाइनिंग एरिया, लिविंग एरिया भी है जो बेहद शानदार है।

घर की छत से दिखता है शानदार व्यू

एल्विश के इस घर का सबसे अच्छा और खूबसूरते एरिया छत का है। उनकी छत से दुबई का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है जो आंखों को सूकून देता है।  रात में दुबई की सड़कों पर अपने दोस्तों के साथ बाइक राइड का मजा लेते हुए अपने दोस्तों के साथ फुल ऑन मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता  (Elvish Yadav New Home)

फैंस ने एल्विश को बर्थडे पर बधाइयों की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ एल्विश भगवान आपको ढेर सारा प्यार, ख़ुशी, अच्छा स्वास्थ्य, अधिक धन और प्रसिद्धि प्रदान करें… आपके सभी सपने सच हों.. आप जैसे हैं वैसे ही रहें.. आपकी सादगी, मासूमियत और जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व एक ऐसी चीज़ है जिससे प्रशंसक जुड़ते हैं..और अधिक काम करते रहो..शुभकामनाएँ..एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं..अपने दिन का भरपूर आनंद उठाओ ।

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस लड़के के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी वह कुछ हासिल करता है, तो उसका श्रेय कभी खुद को नहीं देता। वह हमेशा हम दर्शकों का सम्मान करते हैं और उनकी टीम का भी सम्मान करना चाहिए। वह अपने सभी वीडियो में हमेशा विनम्र रहते हैं, हम उनकी उपलब्धि के लिए खुद को बधाई देते हैं और आने वाली हर चीज के लिए। हम हमेशा आपके साथ हैं ।

Latest

Don't miss

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here