TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 4 से बाहर हुईं तान्या मित्तल, अब तीन में से कोई एक बनेगा WINNER

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से अमाल मलिक पहले ही बाहेर चुके हैं. वहीं अब टॉप 4 से तान्या मित्तल इविक्ट हो गई हैं.

Tanya Mittal Evicted: बिग बॉस 19 के विनर का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. शो के 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे हैं, जिनमें से अमाल मलिक पहले ही एविक्ट हो चुके हैं. इसके बाद फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे टॉप 4 की तरफ बढ़े. लेकिन एक और कंटेस्टेंट्स का सफर यहीं खत्म हो गया और अब मुकाबला टॉप 3 के बीच का है.

बाहर हुईं तान्या मित्तल

बता दें कि अमाल मलिक के एविक्शन के बाद अब तान्या मित्तल भी इविक्ट हो गई हैं. तान्या के जाने के बाद अब शो में टॉप 3 कंटेस्टेंट के रूप में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, और प्रणीत मोरे बचे. अब देखना होगा कि इनमे से विनर कौन बनता है. तान्या के जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

बिग बॉस 19 टॉप 4 में अपनी जगह बनाने वाली तान्या मित्तल शो के शुरुआत से ही चर्चे में रही हैं. सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल भी किया गया. तान्या के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उनके पिता, रवि मित्तल, नोएडा में रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं. उनकी मां, सुनीता मित्तल, एक होममेकर हैं. भाई, अमृतेश मित्तल, पिता के बिजनेस में उनका साथ देते हैं. परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य उनके 88 वर्षीय दादा, राजेंद्र प्रसाद, हैं.

---विज्ञापन---

शुरू से ही चर्चे में रहीं तान्या

तान्या मित्तल ने शो के शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनकी बातों को अक्सर फेक बताया गया. शो वो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट के रूप में भी रहीं. लेकिन अपने बोल्ड अंदाज से वो हमेशा शो में बनी रहीं. तान्या ने काफी समझदारी से गेम खेला, लेकिन अब वो शो से बाहर हो चुकी हैं. शो में तान्या मित्तल के कई विवादित और अजीबोगरीब पल भी देखने को मिले थे. बता दें टॉप 5 से ठीक पहले तान्या मित्तल का विवाद को-कंटेस्टेंट अशनूर कौर से हुआ था. बाकि कंटेस्टेंट्स के साथ भी तान्या की नहीं बनीं. उन्हें हमेशा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---