Gaurav Khanna Journey Promo Video: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब आ चुका है. इस वक्त शो में सिर्फ टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मौजूद है. हर किसी को सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अब बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले गौरव खन्ना की जर्नी का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद खुद गौरव भी इमोशनल नजर आए.
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर एक्स पेज Livefeed Updates ने अपने एक्स अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि बिग बॉस प्रोमो, अपनी पूरी जर्नी को दोबारा देख कर गौरव खन्ना की आंखों में आंसू भर आए. गौरव का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
यूजर्स से मिल रहा भरपूर प्यार
इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स भी इस वीडियो पर कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जीके ने सबका दिल जीत लिया. दूसरे यूजर ने लिखा कि गौरव खन्ना ब्रांड एम्बेसडर ऑफ ग्रीन फ्लैग. तीसरे यूजर ने लिखा कि गौरव खन्ना बेस्ट. एक और यूजर ने लिखा कि गौरव खन्ना सुपरस्टार. एक अन्य ने लिखा कि गौवर खन्ना विनर होंगे. इस तरह यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है.
गौरतलब है कि सलमान खान के शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले 7 दिसंबर को होगा. शो के फिनाले में बस दो दिन रह गए हैं. ऐसे में ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों और फैंस में जमकर एक्साइटमेंट देखी जा रही है. सलमान खान के शो में इस समय गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमिल मलिक, प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल मौजूद हैं. इन पांचों में कौन टॉप 3 में जाएगा और कौन शो का विनर बनेगा? इसका पता शो के फिनाले में लग जाएगा.