Pranit More Evicted: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि एक-एक करके तीन फाइनलिस्ट्स एविक्ट हो गए. इस बार का शो काफी जबरदस्त रहा है. जहां अब तक कुल 3 लोग बाहर हो गए हैं और मुकाबला सीधे-सीधे फरहाना और गौरव के बीच रह गया है. हालांकि इस शो में प्रणित मोरे ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. उनका सोचने का तरीका भी काफी जबरदस्त रहा है. हालांकि प्रणित को इस शो का विनर न बन पाने का मलाल जरूर होगा. आइए जानते हैं कि कौन होगा इस शो का विनर और प्रणित कैसे हुए एविक्ट…
प्रणित हुए एविक्ट
ग्रैंड फिनाले में 5 फाइनलिस्ट्स के बीच मुकाबला था. ऑडियंस को इंतजार था कि इस शो का विनर कौन होगा? वहीं जैसे ही टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की लिस्ट से अमाल बाहर हुए तो सबकी धकड़ने बढ़ने लईं. इसके बाद तान्या भी एविक्ट हो गई. हालांकि इन दोनों के एविक्ट होने के बाद लग रहा था कि प्रणित आखिर तक जा सकते हैं और टॉप 2 में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो एविक्ट हो गए.
फैंस को हुई निराशा
प्रणित मोरे के एविक्शन से उनके फैंस को काफी निराशा हुई है. दरअसल फैंस को लग रहा था कि प्रणित जब ट्रॉफी के इतने करीब पहुंच गए हैं तो वो ट्ऱॉफी भी जीत सकते हैं. ऐसे में जब अमाल और तान्या के बाद मोरे का एविक्शन हुआ तो उनके फैंस को निराशा हुई. हालांकि प्रणित के बाहर होने के बाद भी उनका दोस्त गौरव अभी भी रेस में है. प्रणित ने जिस तरह से गेम खेला है वो काबिले तारीफ है, क्योंकि कई तरह की परिस्थितियों में उन्होंने अपने दोस्तों का खुलकर साथ दिया. प्रणित का गेम कितना जबरदस्त रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो टॉप 3 तक गेम में रहे.