Bigg Boss 19 Finale: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण पर हैं. आज 7 दिसंबर की रात को शो का ग्रैंड फिनाले जारी है. रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग जारी है. सुबह से ही ये शो चर्चा में बना हुआ है. शो से जुड़ी कई सारी नई अपडेट सामने आई हैं. शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक एलिमिनेट हो गया है और अब घर में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि गौरव खन्ना पहले ही ट्रॉफी जीत चुके हैं. वहीं टॉप 2 में उनके साथ फरहाना भट्ट हैं. हालांकि अभी ऐसी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
हर कोई बिग बॉस 19 के विनर का इंतजार कर रहा है. बता दें टॉप 5 फाइनलिस्ट में से अमाल मलिक एविक्ट हो गए हैं. कई फैंस को इस खबर से झटका लगा है. ऐसे में अब अमाल ट्रॉफी के हकदार नहीं रहे. अमाल के बाहर होने के बाद शो में अब 4 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया.
टॉप 5 से बाहर अमाल
कुछ ही देर में 19 का विनर मिल जाएगा. शो जुड़े नए अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. अमाल के जाने के बाद अब फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे टॉप 4 की तरफ बढ़ गए हैं.