Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Bigg Boss 17: ‘होटल के रूम में ले जाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन नौकरी…’, Jigna Vora ने बयां किया अपना दर्द

Bigg Boss 17 : जिग्ना ऐश्वर्या शर्मा से बात करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने कहा मुझे जॉब नहीं मिली, लेकिन मेरे साथ सोने के लिए 100 लोग तैयार थे

Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा टीआरपी लिस्ट में भी छाया हुआ है। बिग बॉस 17 में सभी कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। कोई अपनी अच्छाई दिखाकर फैंस का दिल जीतने की कोशिश कर रहा है तो कोई चतुराई के सहारे इस शो में आगे बढ़ रहा है। वहीं अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट्स जिग्ना वोरा सुखियों में आ गई हैं।

यह भी पढ़ें : सिंगर के कॉन्सर्ट में अचानक हुई मौत, जानें क्या है पूरा माजरा

जिग्ना वोरा ने किया खुलासा (Bigg Boss 17)

एक्स-क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा पिछले काफी समय से खूब चर्चा में हैं। एक तरफ उनपर बनी वेब सीरीज ‘स्कूप’ लोगों को काफी पसंद आई है, तो वहीं बिग बॉस में जिग्ना वोरा अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करती नजर आईं हैं। हाल ही में उन्होंने फिर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया है कि उस एक केस के बाद उनको नौकरी मिलने में कितनी दिक्कतें हुई हैं।

‘अतीत की परछाईं बेटे पर न पड़े’

पूर्व क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा बिग बॉस 17 में अपनी सच्चाई साबित करने के लिए आईं हैं। जिग्ना शो में अक्सर अपने मुश्किल दिनों के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में आए एक एपिसोड में जिग्ना अपने बेटे के बारे में बातें करती हुई दिखी हैं। एपिसोड में जिग्ना ऐश्वर्या शर्मा से बात करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल पर पत्थर रखकर अपने बेटे को मुंबई से दूर रखती हैं, ताकि उनके अतीत की परछाईं बेटे पर न पड़े।

बेटे को नहीं मिली नौकरी

जिग्ना कहती हैं कि मैंने अपने बेटे को जानबूझकर दूर भेजा है, उसकी सुरक्षा की वजह से। मैं नहीं चाहती कि वह यहां रहे और कोई उसपर उंगली उठाए। मेरा एक ही लड़का है, मुझे इसी वजह से इन सब चीजों से डर लगता है। जिग्ना आगे कहती हैं कि लोग यहां उसे एक खूनी का लड़का कहते थे, इसलिए उसको नौकरी नहीं मिलती थी। मुंबई में इंजीनियरिंग में उसको एडमिशन नहीं मिला, फिर पुणे जाकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना पड़ा था।

‘इज्जत देने में है दिक्कत’ (Bigg Boss 17)

इसके आगे जिग्ना ने कहा, मुझे भी जॉब नहीं मिली, लेकिन मेरे साथ सोने के लिए 100 लोग तैयार थे। जॉब देने के लिए कोई तैयार नहीं है, लेकिन डेट पर ले जाने में किसी को कोई समस्या नहीं है। पब्लिक फेस हूं न 100 में से 2 लोग तो पहचानेंगे ही। सीईओ को होटल के रूम में ले जाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन काम देने और इज्जत देने में दिक्कत है।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here