TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 16 Updates: सलमान खान के घर हुई जमकर लड़ाई, आखिर क्यों सुम्बुल तौकीर पर भड़के साजिद खान!

Bigg Boss 16 Updates: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) पर भड़कते नजर आए। साजिद खान ने सुम्बुल पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वो तय कर लें कि उन्हें शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के समर्थन में बोलना […]

Sajid Khan angry on Sumbul Touqeer
Bigg Boss 16 Updates: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान (Sajid Khan) सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) पर भड़कते नजर आए। साजिद खान ने सुम्बुल पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वो तय कर लें कि उन्हें शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के समर्थन में बोलना है या नहीं। दरअसल, सुम्बुल तौकीर शालीन और गौतम विग की लड़ाई को शांत कराने की कोशिश कर रही थीं।

इस बात पर शुरू हुई लड़ाई

गोतम (Gautam) और शालीन का ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब गौतम ने सुम्बुल से कह दिया कि उनके कमरे में कौन था। गौतम यहीं नहीं रुके और सुम्बुल से बातों-बातों में बोल दिया कि तुम हमारे रूम में ओवरटाइम क्यों कर रही हो? ये सुनकर सुम्बुल गुस्से में कमरे से जाने की बात करने लगीं जिसके बाद गौतम और टीना ने उन्हें ये कहकर रोक लिया कि ये मजाक है। इसके बाद सुम्बुल ने शालीन को बताया कि, गौतम और टीना उन्हें ताने मार रहे थे। इसके बाद शालीन, गौतम से भीड़ गए। इस झगड़े के बीच सुम्बुल शालीन पर ही भड़ग गई और शालिन से कहने लगी कि, 'तुम्हें मेरे लिए लड़ने की जरुरत नहीं। तुम मेरा नाम लेकर झगड़ा मत करो।' यहाँ पढ़िए - Vaishali Thakkar Suicide Case Update: वैशाली ठक्कर के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

साजिद खान ने सुम्बुल पर साधा निशाना

बाद में जब मामला शांत होता है तो साजिद सुम्बुल पर निशाना साधते हुए कहते हैं, तुम चाहती क्या हो? एक तरफ तुम रोती हो कि शालीन तुम्हें सपोर्ट नहीं करता। तुम उसके सामने रोती हो कि वो तुम्हें सपोर्ट करे। जब वो तुम्हारा सपोर्ट करता है तो तुम उसे रोकती हो। आखिर ये सब क्या है? इस बात पर सुम्बुल साजिद खान से कहती हैं, मैं अपनी लड़ाई लड़ने में सझम हूं और तुम सब नहीं समझ सकते कि मैं झगड़े के बीच में क्यों आई। यहाँ पढ़िए - Hina Khan Video: हिना खान ने सूट पहनकर किया भांगड़ा, ठुमके देख आप भी हो जाएंगे नाचने पर मजबूर

आखिर क्या होगा आगे!

साजिद खान इसके बाद कहते हैं, 'बताओ क्या वजह थी? सुम्बुल कहती हैं-मुझे लगा कि मेरे पिता सोचेंगे कि मैं अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ सकती। फिर साजिद खान सुम्बुल से बोले-तो जब शालीन सपोर्ट नहीं करता तो रोती क्यों हो? पहले तुम तय करो और हमें बताओ कि हम तुम्हें कैसे ट्रीट करें। क्या हम तुम्हें 18 साल की बच्ची मानें या 18 साल की एडल्ट। क्योंकि तुम अपना मन बदलती रहती हो। वहीं अब देखना होगा कि इसके आगे बिग-बॉस इसपर क्या फैसला लेते हैं। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.