Bigg Boss 16 Update: अब्दु रोजिक के अचानक एग्जिट पर भड़के फैंस, साजिद खान को लिया आड़े हाथ
Bigg Boss 16 Update: अब्दु रोजिक के अचानक एग्जिट पर भड़के फैंस, साजिद खान को लिया आड़े हाथ
Bigg Boss 16 Update: 'बिग बॉस 16' का लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग और निराशाजनक होने जा रहा है। तजाकिस्तान से आए फेमस यू-ट्यूबर अब्दु रोजिक की शो से एग्जिट होने वाली है। इस खबर के सामने आते ही अब्दु के फैंस अपनी भड़ास निकालने के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं अब्दु के बाहर जाने का जिम्मेदार कुछ लोग साजिद खान को बता रहे हैं। वहीं कुछ ने तो ये तक कह दिया है कि अब शो को देखने का कोई फायदा नहीं है।
Abdu Rozik के एविक्शन पर ट्रोल हुए Sajid Khan
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के एविक्शन पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शो में वापस बुलाने की मांग की है। वहीं कुछ साजिद खान के व्यवहार पर आपत्ति जताते नजर आए हैं। एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है,'जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रोजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था। अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।' एक यूजर ने अब्दु रोजिक की तारीफ करते हुए लिखा है,'अगर भावनाओं को छुपाना एक कला है। तब #AbduRozik उस कला के मास्टर हैं। कई मौकों पर अब्दु को गहरी ठेस पहुंची लेकिन हर बार उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू रखा। टूट जाए तो अकेले में रोएगा पर किसी के सामने कभी नहीं। अब्दु हीरे की तरह है जो चमकने के लिए पैदा हुआ है।'
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Updates: बिग-बॉस में कंटेस्टेंट्स को करंट लगाएंगे रणवीर सिंह, अर्चना गौतम संग की जमकर मस्ती
Abdu Rozik के बाहर जाने से फैंस खफा
अब्दु रोजिक के एविक्शन (Abdu Rozik Eviction) पर एक यूजर ने शो को टारगेट करते हुए लिखा है,'अगर अब्दु वापस नहीं आया तो मेरा बिग बॉस खत्म हो गया...वे उसे अपनी योजना के अनुसार हटा रहे हैं।' कुछ लोग शिव ठाकरे संग अब्दु रोजिक के इक्वेशन पर प्यार जाहिर करते हुए उन्हें मिस करने की बात कहते नजर आए हैं।
और पढ़िए –Hina Khan Video: हिना खान ने मैनेजर की शादी में की शिरकत, जूता छुपाई में मिली इतनी मोटी रकम
इस वजह से बाहर हुए Abdu Rozik
वहीं अब्दु रोजिक के एविक्शन पर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि अब्दु को मेडिकल रीजन की वजह से घर से बाहर निकाला गया है। जल्द ही अब्दु वापस से शो में धमाकेदार एंट्री लेंगे। बताते चलें कि साजिद खान ने बीते दिन अब्दु रोजिक के साथ एक बेहद भद्दा मजाक किया था, जिसकी वजह से फैंस साजिद से बेहद नाराज थे। वहीं अब्दु रोजिक की एजेंसी ने भी बकायदा बयान जारी कर साजिद खान के भद्दे मजाक की कड़े शब्दों में निंदा की थी।
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.