Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस’ में ये शख्स दे रहा है इतने सालों से आवाज, जानें कितनी लेते हैं फीस

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। शो की प्रीमियर नाइट में 16 कंटेस्टेंट्स यानि प्रतियोगी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर आ चुके हैं। मगर इन सभी बातों से परे क्या आप जानते हैं कि शो में जो बिग बॉस […]

'बिग बॉस' में ये शख्स दे रहा है इतने सालों से आवाज
'बिग बॉस' में ये शख्स दे रहा है इतने सालों से आवाज

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। शो की प्रीमियर नाइट में 16 कंटेस्टेंट्स यानि प्रतियोगी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर आ चुके हैं। मगर इन सभी बातों से परे क्या आप जानते हैं कि शो में जो बिग बॉस की दमदार आवाज है, वो किस शख्स की है और वो कौन है, हर सीजन में वो अपनी आवाज देने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं…नहीं ना तो आइए आज आपके इन सभी सवालों से जुड़े जवाबों से पर्दा उठाते हैं…

यहाँ पढ़िए Bigg boss 16: गोरी नागोरी संग थिरके सलमान खान, किया ये सिग्नेचर स्टेप

हद लोकप्रिय है Atul Kapoor की आवाज

सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में अक्सर आपने सुना होगा ‘बिग बॉस चाहते हैं’। बिग बॉस में वॉइस आर्टिस्ट अतुल कपूर (Atul Kapoor) की आवाज बेहद लोकप्रिय है। यही वो आवाज है जिसने घर के कंटेस्टेंट्स को अपना काम परफेक्शन के साथ करने पर मजबूर किया है। हमेशा इसी आवाज ने उन्हें फटकार लगाई है। अतुल कपूर उर्फ बिग बॉस की ये आवाज हमें और आपको एक बार फिर सुनाई देने वाली है। अब बात करें अतुल कपूर की फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुबातिक बिग बॉस को अपनी आवाज देने वाला ये वॉइस आर्टिस्ट एक सीजन के 50 लाख रुपये लेते हैं।

यहाँ पढ़िए Bigg Boss 16 First Episode: पहले दिन ‘बिग बॉस’ के घर मचा बवाल, इस कंटेस्टेंट को मिली कप्तान की जिम्मेदारी

साल 2006 से बिग बॉस की आवाज बने हैं Atul Kapoor

साल 2006 में शो शुरू होने के बाद से ही अतुल कपूर बिग बॉस के पीछे की आवाज बनकर रहे हैं और अब उनकी आवाज को शो में 15 साल पूरे हो गए हैं। हर सीजन बिग बॉस के होस्ट तो बदले लेकिन आवाज नहीं। बिग बॉस को आवाज देने वाले वॉयस आर्टिस्ट का नाम अतुल कपूर है, जिन्होंने ना सिर्फ बिग बॉस बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी डब्बिंग की है। अब बात करें ‘बिग बॉस 16’ के 16 कंटेस्टेंट्स की तो इनमें गोरी नागोरी, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, अब्दु रोज़िक , मान्या सिंह, एमसी स्टेन, गौतम सिंह विज, अर्चना गौतम, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, निम्रत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता और साजिद खान शामिल हैं। इन सभी की एंट्री शो में हो चुकी है और ये नाम फाइनल हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 02, 2022 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.