Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ है। इसी को लेकर फैंस वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऑडियंस के बज को और ज्यादा हाई करने के लिए मेकर्स ने ‘बिग बॉस 16’ ‘शुक्रवार का वार’ का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान, घर के दो सदस्यों पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 16 Promo
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शुक्रवार का वार’ (Shukravaar Ka Vaar) का एक प्रोमो जारी किया है। ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के इस प्रोमो में सलमान खान बीते दिन हुए गाली-गलौज के लिए एमसी स्टैन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को लताड़ लगाते देखे जा रहे हैं। क्लिप में सलमान को कहते सुना जा रहा है,’आप दोनों की हरकत की वजह से आपकी मां-बहन को क्यों गालियां पड़ें।’
सलमान खान का एमसी-शालीन को ओपन चैलेंज
सलमान खान आगे कहते हैं,’इससे ना किसी की मां का और ना किसी की बहन का कोई नाता है। आप सबका परिवार शो को देख रहा है, इससे किसी और का नहीं बल्कि आपका ही लेवल दिख रहा है।’ इसके बाद सलमान, एमसी स्टैन सेत पूछते हैं कि क्या वो ऐसे ही घर पर भी बात करते हैं। इतना ही नहीं धीरे-धीरे होस्ट का गुस्सा बढ़ता जाता है और वो दोनों को कुछ फिल इन द ब्लैंक्स देना शुरू कर देते हैं। ये फिल इन द ब्लैंक्स गालियों वाले होते हैं जिन्हें सुनकर एमसी और शालीन माफी मांगने लगते हैं।
फैंस दे रहे प्रोमो पर रिएक्शन
‘बिग बॉस 16′ का ये प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। साथ ही इसके दर्शक कमेंट सेक्शन में ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’शालीन की एक्टिंग तो अलग ही लेवल है।’ दूसरे ने लिखा है,’एमसी स्टैन ने सबके साथ गलत किया है लेकिन उसको कभी क्यों कुछ नहीं बोला जाता।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’शालीन की एक्टिंग नहीं जाएगी चाहें दुनिया इधर की उधर हो जाए।’