Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

कभी पैसे-पैसे के लिए मोहताज थीं Pooja Bhatt, महेश भी बोले थे-जब यह जन्मीं थी तो 1200 रुपये थे जेब में

Big Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अभिषेक से बात करते हुए अपने पुराने आर्थिक संकटों को याद कर बताया की उन्होंने जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे।

Big Boss OTT 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बहुत जल्द शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस को अपने टॉप  5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं और अब 14 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। अभी शो में के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वालों में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan), मनीषा रानी(Manisha Rani) , एल्विस यादव (Elvish Yadav) और बेबिका धुर्वे (bebika dhurve) शामिल हैं।

शो के आखिरी पड़ाव का समय नजदीक आने पर कंटेस्टेंट आपस में ईमानदारी से बात करते नजर आ रहे हैं और अपने बीच के मनमुटाव को दूर करने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में अभिषेक मल्हन और पूजा भट्ट आपस में बात करते हुए नजर आए। जहां पूजा उनसे अपने फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:  होस्ट Salman Khan से लेकर एल्विश यादव बनाम जिया शंकर तक, टॉप विवादित Contestants

पूजा और एल्विस अभिषेक के बारे में बात करते हैं  (Big Boss OTT 2)

अभिषेक मल्हन ने पूजा भट्ट से बात करते हुए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कहलाए जाने के बारे में अपने विचार और भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि उनके शामिल होने के बाद भी बाकी कंटेस्टेंट ने पिछले हफ्तों में अपना दृष्टिकोण नहीं बदला। एल्विश ने बताया कि उनके पास कुछ अलग करने के लिए चार सप्ताह थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पूजा ने उसे सहमति जताते हुए कहा कि प्रतिभागियों ने एक मौका गंवा दिया।

Pooja Bhatt
Image Credit: Google

पूजा भट्ट ने कहा वो खुद को सभी से काफी नीचे मानती हैं।

इस बातचीत के बीच में अभिषेक ने कहा कि जब पूजा भट्ट ने उन्हें ‘छोटे लोग’ कहा तो उन्हें यह पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत अपनी राय दे दी। पूजा ने अपनी बात को क्लियर करते हुए कहा कि, उनकी बातों को गलत समझा गया, उनके कहने का मतलब ‘छोटी सोच’ से था। उन्होंने कहा कि अगर ‘छोटे लोग’ का मतलब रुतबा या पद है तो वह खुद को सभी से काफी नीचे मानती हैं।

Pooja Bhatt
Image Credit: Google

आर्थिक तंगी के बारे में की बात  (Big Boss OTT 2)

बताते चलें कि पूजा भट्ट ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए कहा- उनके पिता महेश भट्ट बिग बॉस के घर आए थे और सभी को बताया था कि जब वह पैदा हुई थी, तो उनकी जेब में केवल 1200 रुपये थे। उन्होंने अभिषेक से कहा कि टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद एक समय ऐसा भी था जब उनके पास सिर्फ 100 रुपये थे।

उसके बैंक खाते में 4000 रुपये हैं क्योंकि उसने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए पूजा ने कहा कि ‘छोटे लोग’ का अर्थ है ‘छोटी सोच’ है, जो लोग समझने को तैयार नहीं हैं, वे नहीं समझेंगे।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here