Bharti Singh Son Gola: भारती सिंह के बेटे के क्यूट जोकर अवतार ने जीता फैंस का दिल, देखे तस्वीर
Bharti Singh Son Gola: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) तीन महीने पहले मां बनी थी। इन दिनों वो अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) प्यार से 'गोला' (Gola) कहकर बुलाते हैं। कुछ वक्त पहले ही भारती ने अपने बेटे लक्ष्य (Lakshay Singh Limbachiyaa) को फैंस से रूबरू करवाया था, जिसके बाद से ही उसकी क्यूट तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो ब्लॉग भी शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोला की एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने उसे जोकर बना दिया है। गोला के इस नए अवतार को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) ने गोला की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसके बैकग्राउंड में राज कपूर के जोकर फिल्म का गाना ‘जीना यहां मरना यहां’ सुनाई दे रहा है। दरअसल भारती और हर्ष के बेटे का यह लुक ओरिजिनल नहीं है, बल्कि गोला को जोकर लुक देने के लिए इंस्टा के ‘जोकर फिल्टर’ का यूज किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे। वीडियो में दोनों बता रहे थे कि वो गोला को क्या खिलाते हैं और काम के बीच किस तरह उसका ख्याल रखते हैं। इसके अलावा भारती ने यह भी बताया कि वो भविष्य में गोला को क्या बनाना चाहती हैं।
वीडियो के अंत में भारती अपने बेटे गोला के फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह अपनी इच्छा से कुछ भी कर सकता है। पढ़ना चाहे तो पढ़ सकता है नहीं तो अपने पापा की तरह चोर बन सकता है या फिर अपनी मां की तरह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट बनकर लोगों को एंटरटेन कर सकता है।
बता दें कि साल 2017 में भारती और हर्ष शादी की शादी हुई थी, जिसके बाद 3 अप्रैल 2022 को उनके बेटे गोला का जन्म हुआ। वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह इंडिया के टॉप कमेडियनस में से एक हैं। करियर में वह कई कॉमेडी और रियलिटी शोज होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा भारती सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.