Anupamaa Upcoming Spoiler: गुंडों को घर में घुसकर सबक सिखाएगी ‘अनुपमा’, समर थामेगा डिंपल का हाथ
Anupamaa Upcoming Spoiler: गुंडों को घर में घुसकर सबक सिखाएगी 'अनुपमा', समर थामेगा डिंपल का हाथ
Anupamaa Upcoming Spoiler, 5 December 2022: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। स्टार प्लस के इस शो में अनुपमा इस समय इस कशमकश में फंसी हुई है कि डिंपल को इंसाफ कैसे दिलाया जाए? वहीं डिंपल भी खुद को दोषी मान गिल्ट में जा रही है। वहीं इसका आने वाला एपिसोड भी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरा होने वाला है। जहां अनुज, अनुपमा को हिम्मत देगा तो वहीं डिंपल और समर की शादी की तैयारी शुरू होगी।
पूरा परिवार देगा Anupamaa का साथ
स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Spoiler) में देखने को मिलेगा कि वनराज अपने ही घरवालों से खफा हो जाएगा। दरअसल, वनराज के बच्चे और पत्नी भी अनुपमा का साथ देने वाले हैं। इतना ही नहीं अनुज का कजिन भी अनुपमा के साथ ही खड़ा रहने वाला है। सभी का साथ मिलने के बाद अनुपमा, गुंडों को घर में घुसकर सबक सीखाने का फैसला करेगी। अनुपमा का साथ देते हुए सभी लोग एक साथ डिंपल के गुनहगार के घर में घुसेंगे और उन्हें उनकी गलती की सजा दिलाने की बात कहेंगे।
और पढ़िए –Viral Video: तेजस्वी प्रकाश ने साइकिल चला बेचे बैलून, क्यूटनेस पर फिदा फैंस
डिंपल का हाथ थामेगा समर
अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Twist) में समर, डिंपल का हाथ थामते नजर आएगा। हालांकि, अनुपमा इस शादी को पूरा समर्थन देगी। लेकिन वनराज और बा इस शादी के सख्त खिलाफ नजर आएंगे।
और पढ़िए –KBC Junior: अमिताभ बच्चन ने काजोल को बताया ‘झूठी’, शॉक रह गईं एक्ट्रेस
Anupamaa में आएंगे नए ट्विस्ट एंड टर्न्स
बताते चलें कि अनुपमा का करंट ट्रैक जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि, कुछ फैंस को इसका ट्रैक कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर शो की क्लास लगाई जा रही है। वहीं दर्शकों की नाराजगी का असर इसकी टीआरपी पर भी पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मेकर्स पूरी कोशिशों में लगे हुए हैं कि किस तरह शो को और बेहतरीन बनाए जाए। आने वाले एपिसोड में इसीलिए कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स ऐड किए गए हैं।
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.