Top TRP List: एक बार फिर इस शो ने मार ली बाजी, टीवी के सबसे लंबे शो को किया टॉप 10 की लिस्ट से बाहर

Top TRP List: इन दिनों टीवी पर रियालिटी शोज से लेकर डेली सोप्स का बोलबाला है। आए दिन टीवी पर कोई न कोई अपना कमाल और धमाल मचाने में लगा हुआ है।

Top TRP List: टीवी इंडस्ट्री में रियालिटी शोज से लेकर डेली सोप्स का भंडार है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक ऐसे कई शोज हैं जिन्होंने फैंस को बांध कर रखा हुआ है। हालांकि इन सभी शोज पर एक बार फिर ‘अनुपमा’ ही भारी पड़ गया है। बता दें कि एक बार फिर बार्क ने टॉप शोज की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही फैंस के फेवरेट शोज की लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए डालते हैं लिस्ट पर एक नजर।

एक बार फिर टॉप पर ‘अनुपमा’ (Top TRP List)

इन दिनों टीवी पर रियालिटी शोज से लेकर डेली सोप्स का बोलबाला है। आए दिन टीवी पर कोई न कोई अपना कमाल और धमाल मचाने में लगा हुआ है। हालांकि रियालिटी शोज के ऊपर अभी भी डेली सोप्स ही हावी हैं। बार्क की लेटेस्ट रिपोर्ट से एक बार फिर ये साबित हो गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में आखिर कौन-कौन से शोज शामिल हैं। लगभग हर बार की तरह ही इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ का परचम लहरा रहा है। एक बार फिर ये शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। इस हफ्ते शो को 2.6 रेटिं मिली है।

इन शोज को मिली ये रेटिंग

बता दें कि अनुपमा के बाद अगर दूसरे नाम पर कोई शो है तो वह है ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। जहां ‘गुम है किसी के प्यार में’ को 2.2 रेटिंग मिली है तो वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 2.1 रेटिंग मिली है। वहीं चौथे नंबर पर कौन सा शो है उसकी बात करें तो 1.8 रेटिंग के साथ दो शो एक ही पायदान पर है। जहां ‘तेरी मेरी डोरियां’ ने टॉप 5 में जगह बनाई है तो वहीं दूसरी ओर ‘ये हैं चाहतें’ भी उसी पायदान पर है।

- विज्ञापन -

टॉप 10 में शामिल हुए ये शोज

हाल ही में शुरू हुआ शो ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ ने इस हफ्ते छठवें पायदान पर जगह बना ली है। इस शो को 1.8 रेटिंग मिली है। वहीं टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आठवें नंबर पर पहुंच गया है। साथ ही साथ ‘कुंडली भाग्य भी आठवें नंबर पर ही है जिसे भी 1.8 रेटिंग मिली है। वहीं ‘इमली’ नौंवे और ‘भाग्य लक्ष्मी’ दसवें नंबर पर है।

Latest

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

Don't miss

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

‘अश्लीलता​ फेला राखी है छी…’,कंबल में अभिषेक-खानजादी को KISS करता देख Bigg Boss 17 पर फूटा लोगों का गुस्सा

Bigg Boss 17: बिग सीजन 17 के अभिषेक और खानजादी के कंबल में किस वाले वीडियो पर यूजर्स भड़क गए हैं और दोनों को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

नेपोटिज्म के सवाल पर भड़कीं जोया अख्तर, सुहाना खान को टार्गेट करने पर बोलीं ‘आप कौन होते हो’ ?

Zoya Aktar On Nepotism: जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी द आर्चीज आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ इंडस्ट्री के कुछ...

तो ऐसे शूट हुआ एनिमल में वो इंटीमेंट सीन, तृप्ति डिमरी बोलीं- रेप सीन की तरह ही….

Tripti Dimri On Intimate Scenes: रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज के साथ चर्चा में है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, बोल्ड सीन ने मानों...

रिवीलिंग ड्रेस पहन Tejasswi Prakash ने गिराई बिजलियां, यूजर्स बोले- ‘फेमस होने के लिए नंगा होना जरूरी…’

Tejasswi Prakash Bold Look: तेजस्वी प्रकाश का रिवीलिंग लुक पास या फेल। चलिए बताते है इस पर लोगों की क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version