Anupamaa Spoiler Alert 21 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में आज आपको देखने को मिलेगा देविका के वापस आते ही वह अनुपमा की ढाल बनकर खड़ी हो गई है। शाह हाउस से लेकर कपाड़िया मेंशन तक वह सबकी बैंड बजाने के लिए आ गई है। दरअसल देविका के आते ही अनुपमा ने उसके सामने सारे पन्ने खोल कर रख दिए हैं और बताया है कि कैसे सबने गवाही देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं। इसके साथ ही वनराज की मारपीट वाले वीडियो के बाद अब उसकी गवाही कोर्ट में मान्य नहीं होगी। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाले हैं।
अनुपमा का साथ देगी देविका (Anupamaa Spoiler Alert 21 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड में आप देखेंगे देविका अनुपमा से कहती है कि ये भी तो हो सकता है कि किसी और ने उस रात वो गोली चलती देखी हो लेकिन डर की वजह से सामने न आ रहा हो। ऐसे में हमें उस रात क्लब में आए हर शख्स के घऱ चलना चाहिए और उनसे बात करनी चाहिए जिससे वो ये कबूल कर लें कि सोनू ने गोली सेल्फ डिफेंस में नहीं बल्कि नशे में चलाई थी।
पाखी की लगेगी क्लास
इसके बाद सीधे चलते हैं कपाड़िया मेंशन में जहां देविका और मालती देवी का आमना-सामना होगा और वो मालती देवी से कहेगी कि अनुपमा की मां बनकर रहिएगा, सास बनकर नहीं क्योंकि अगर सास बनकर रहेंगी तो अनुज की मां भी नहीं रह जाएंगी। वहीं रोमिल अनुपमा और देविका की मदद कर रहा होगा कि तभी वहां पाखी आ जाएगी और कहेगी कि आपको जो करना है करिए पर रोमिल को क्यों फंसा रही हैं। ये बात सुन देविका पाखी की क्लास लगाना शुरू कर देगी और दोनों के बीच खूब बहस होगी।
शाह हाउस को मिली धमकी
वहीं शाह हाउस में कोई शख्स दरवाजे पर हेलमेट पहने खड़ा होगा और बा-बापूजी पर गोली चलाएगी। हालांकि वह सिर्फ एक टॉय गन होगी जिसपर एक मैसेज लिखा होगा कि- जाने वाला चला गया। अब जो बचे हैं उनका ध्यान रखो वरना वो भी वहीं पहुंच जाएंगे।