Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 9 August: अनुपमा ने बहू को लगाया जोरदार थप्पड़, सिमर-डिंपी के घमंड को आज लगाएगी ठिकाने

Anupamaa Spoiler Alert 9 August: रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो अनुपमा में एक के बाद एक तहलका मचा हुआ है।

Anupamaa Spoiler Alert 9 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में चल रहे करेंट ट्रैक ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं। गुरु मां ने अनुपमा की जिंदगी में पहले से ही तूफान मचा रखा है। अब उसका बेटा और बहू भी इस कड़ी में उसकी जिंदगी में तूफान लाने के लिए आ गए हैं। जिसके चलते शो में फैंस की दिलचस्पी बेहद बढ़ गई है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

अनुपमा की जिंदगी में बना है तूफान (Anupamaa Spoiler Alert 9 August)

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो अनुपमा में एक के बाद एक तहलका मचा हुआ है। हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। अनुपमा अभी गुरु मां के चंगुल से निकल भी नहीं पाई है कि खुद उसके बेटे और बहू ने उनकी जिंदगी में जहर घोल दिया है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड पर हर किसी की नजर बनी हुई है। आज के एपिसोड में करारा जवाब देती हुई नजर आएगी। इसी के साथ अनुपमा गुरु मां को भी आईना दिखाएगी। कुल मिलाकर अनुपमा के आज के एपिसोड में खूब हंगामा मचने वाला है।

अनुज-अनुपमा में बिताया क्वालिटी टाइम

अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि इतने दिनों के बाद अनुज अनुपमा के लिए टाइम निकालकर उसकी तारीफ करता है। अनुज बिजी शेड्यूल के बीच थोड़ा सा वक्त चुराकर अनुपमा को एहसास दिलाता है कि आज भी उसके मन में कितनी इज्जत और प्यार है। इधर शाह हाउस में किंजल को लगेगा कि ऑफिस के चलते वह घर के काम में हाथ नहीं बटा पा रही है। ऐसे में बाबूजी और बा उसे तसल्ली देंगे कि वह लोग मिलकर सब कुछ संभाल लेंगे।

डिंपी पर फूटा अनुपमा का गुस्सा

आगे देखने को मिलेगा कि एक बार फिर डिंपी सबकी नाक में दम करने की कोशिश करेगी। दरअसल जब से डिंपी और समर साथ में काम कर रहे हैं तब से ही सभी ने दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की कि गुरु मां सिर्फ और सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में डिंपी एक बार फिर घर में कलेश करेगी। वह अनुपमा के सामने शाह परिवार के सदस्यों को दोगला कहेगी और बा-बाबूजी के साथ भी बदतमीजी करेगी। ये देख अनुपमा  डिंपी को जोरदार तमाचा रसीद कर देगी। साथ ही वह समर-डिंपी को घर से निकल जाने के लिए भी कह देगी।

ये भी पढ़ेंः रजनीकांत ने तोड़े खुद अपनी ही फिल्म के Record, जेलर ने प्री-बुकिंग में छापे इतने करोड़

डिंपी इसपर विरोध जताती है जिसके बाद अनुपमा फैसला लेगी कि शाह हाउस दो हिस्सों में बंट जाएगा। अनुपमा डिंपी से कहेगी कि अबसे शाह हाउस में किचन से लेकर हर चीज दो-दो होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि डिंपी और समर की अकल ठिकाने लगाने के लिए वो क्या करती है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here