Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 7 August: अनुपमा शो में लेटेस्ट एंट्री बनी सबका सिरदर्द, सबके छुड़ाए छक्के

Anupamaa Spoiler Alert 7 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसे देख जहां कुछ फैंस शो को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तो अपना सिर ही पकड़ लिया है। दरअसल मेकर्स शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रखने के […]

Anupamaa Spoiler Alert 4 September
Anupamaa Spoiler Alert 4 September

Anupamaa Spoiler Alert 7 August: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में एक के बाद एक ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिसे देख जहां कुछ फैंस शो को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तो अपना सिर ही पकड़ लिया है। दरअसल मेकर्स शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। आए दिन वो शो में एक न एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आ जाते हैं।

‘अनुपमा’ में गिरी गाज (Anupamaa Spoiler Alert 7 August)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में चल रहे ड्रामा में एक के बाद एक नए कैरेक्टर जुड़ते जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही शो में मालती देवी कहर बरसाने आईं थी। अब एक और एंट्री सबका सिरदर्द बन गई है। दरअसल अब कपाड़िया हाउस में भी अंकुश के नाजायस बेटे रॉमिल की एंट्री हुई है। अब कुल मिलाकर शो में कपाड़िया हाउस से लेकर शाह परिवार पर गाज गिरी हुई है। बीते एपिसोड में देखने को मिला कि वनराज शाह काव्या को अपना फैसला सुनाता है कि वह इस बच्चे को नहीं अपनाएगा। इसके साथ ही शाह परिवार में मालती देवी भी एक बार फि कहर ढाने आ रही हैं। अब डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।

अनुपमा के सामने बरखा का बुरा हाल

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या अपने बच्चे से बात करते हुए कहती है कि उसे उसके पापा का प्यार नहीं मिलेगा। वनराज शायद उसे कभी नहीं अपनाएगा। वहीं दूसरी ओर बरखा अनुपमा की गोद में अपना सिर कर अपनी परेशानी बताती है। अनुपमा बरखा को बोलती है कि भूल जाओ कि रॉमिल अंकुश के बेटा है। वह रॉमिल की भावनाओं को समझाने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़ेंः जब न्यूड फोटो शेयर करना उर्फी जावेद को पड़ा गया था भारी, आज भी पछताती हैं एक्ट्रेस

समर पर बरसा वनराज

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि समर और डिंपल घर में नई कार लेकर आते हैं, जिस वजह से शाह हाउस से सब हैरान रहते हैं। इस दौरान डिंपल, तोषू पर समर की तरक्की से जलने का आरोप लगाती है। वह ये भी कहती है कि जब इंसान ने जिंदगी में कुछ नहीं किया, तो छोटे भाई को देखकर कैसे खुश हो सकता है? समर भी तोषू को उल्टा जवाब देता है। इतना ही नहीं, वह अपने बड़े भाई को लूजर तक कह देता है। इसके साथ ही अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि वनराज समर पर हाथ उठाता है। अब देखना होगा कि आने वाला एपिसोड क्या तूफान लाता है।

First published on: Aug 07, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.