रोमिल की गंदी हरकत देख अनुपमा का हुआ दिमाग खराब ! पिता के सामने खोल दी पोल
ANUPAMAA
Anupamaa Spoiler Alert 31 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में अगर अपकमिंग एपिसोड की बात की जाए तो वहां आपको देखने को मिलेगा कि वनराज की हालत देखकर बापूजी ये तय करते हैं कि वो उसे अपने साथ पार्क लेकर जाएंगे। वह सुबह वनराज को लाफिंग क्लब लेकर जाएंगे जहां बापूजी की दोस्त से वनराज की मुलाकात होगी। बापूजी वनराज से हंसने को कहेंगे लेकिन वो कहेगा कि जब भी वो हंसने की कोशिश कर रहा है उसे रोना आ रहा है। हालांकि बापूजी उसे बहुत समझाने की कोशिश करेंगे।
अडल्ट फिल्म देखते पकड़ा गया रोमिल (Anupamaa Spoiler Alert 31 October)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में बात अगर कपाड़िया हाउस की हो तो जब अनुपमा रोमिल की उसकी किताबें देने के लिए उसके कमरे में जाएगी तो वह देखेगी कि रोमिल अडल्ट फिल्म देख रहा है। वह फौरन ये बात अनुज को बताएगी और अनुज और अनुपमा मिलकर अंकुश को ये बात समझाने की कोशिश करेंगे कि तुम्हें जाकर रोमिल से बात करनी चाहिए।
डिंपी ने एंज्वॉय किया फेस्ट
अनुपमा कहेगी कि तुम्हे दोस्त बनकर उससे बात करनी चाहिए। शायद वह अपनी एक्साइटमेंट में कुछ गलत न कर बैठे। वहीं मालती देवी पाखी को भड़काने में लगी हुई है। वह कहेगी कि अनुपमा की दुनिया इतनी बड़ी है कि उसके पास तुम्हारे लिए वक्त ही नहीं है। वहीं डिंपी को उसकी दोस्त एक फेस्ट में ले जाने के लिए आएगी जहां जाकर वह अच्छा फील करेगी। इसी दौरान उसके दोस्त उसे बताएंगे कि यहां एक बहुत फेमस पर्सनालिटी परफॉर्म करने आ रही है जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
तपेश की हुई एंट्री
इस दौरान एक नए शख्स की एंट्री होगी जो कोई और नहीं बल्कि मालती देवी का दूसरा बेटा तपेश है। उसकी डांस परफॉर्मेंस देख डिंपल कहेगी उसका डांस बहुत ही बकवास था। ये सुन तपेश की दिलचस्पी डिंपी में बढ़ जाएगी कि जहां लाखों लोग उसके दीवाने हैं वहां ये शख्स कौन है जिसको उसका डांस पसंद नहीं आया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.