Anupamaa Spoiler Alert 2 September: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा दिन पर दिन अपने लेटेस्ट ट्विस्ट के चलते फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। एक तरफ जहां शाह हाउस में काव्या और वनराज ने घर में बखेड़ा खड़ा करके रखा है तो वहीं दूसरी ओर कपाड़िया मेंशन में अधिक और पाखी का ट्रैक चल रहा है। अब देखना है कि आज के एपिसोड में मेकर्स क्या नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
रोमिल बनाएगा प्लान (Anupamaa Spoiler Alert 2 September)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड का ट्रैक बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। रोमिल को अधिक की चालचत के बारे में पता चल गया है। हालांकि इसके बावजूद वो ऐसा ढोंग करेगा कि उसे कुछ नहीं पता। वहीं दूसरी ओर कपाड़िया मेंशन में ही अनुज और पाखी के बीच का ट्रैक देखने को मिल रहा है। जहां अनुज ऑफिस में पाखी को अधिक से बात करते हुए देखेगा और मन ही मन सोचेगा कि उसे इसका भी कोई न कोई हल निकालना ही होगा।
अनुज जानता है कि जो अधिक इन दिनों पाखी के साथ कर रहा है वो घरेलूं हिंसा से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि घरेलू हिंसा के निशान शरीर पर दिखते हैं लेकिन जो अधिक कर रहा है हो दिखाई नहीं देता क्योंकि समाज को इसका कोई सबूत नहीं दिखाई देता। ऐसे में इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन तो निकालना ही पड़ेगा।
पाखी ने अनुपमा को सुनाई खरी-खोटी
एक तरफ अनुज पाखी की मदद करना चाहती है तो दूसरी ओर पाखी अनुपमा की एक सुनने को तैयार नहीं है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक को सबक सिखाने के लिए जाती है लेकिन बेटी पाखी बीच में आ जाती है और कहेगी कि अगर आपने ये सब बंद नहीं किया तो वह कुछ ऐसा कर जाएगी कि पछतावे के सिवा उसके बास कुछ नहीं रह जाएगा।
रोमिल लेगा बदला
फैन पेज की मानें तो रोमिल अनुज और अनुपमा की प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद करेगा। दरअसल रोमिल भी अनुज की चालाकी का बदला लेना चाहता है क्योंकि वह जानता है कि अधिक ने उसे फंसाने के लिए सूटकेस उसकी अलमारी में रख दिया है।