Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 2 September: अनुज करेगा अधिक का काम तमाम, रोमिल भी चलेगा अपनी चाल

Anupamaa Spoiler Alert 2 September: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड का ट्रैक बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।

Anupamaa Spoiler Alert 2 September: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा दिन पर दिन अपने लेटेस्ट ट्विस्ट के चलते फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। एक तरफ जहां शाह हाउस में काव्या और वनराज ने घर में बखेड़ा खड़ा करके रखा है तो वहीं दूसरी ओर कपाड़िया मेंशन में अधिक और पाखी का ट्रैक चल रहा है। अब देखना है कि आज के एपिसोड में मेकर्स क्या नया ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।

रोमिल बनाएगा प्लान (Anupamaa Spoiler Alert 2 September)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड का ट्रैक बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। रोमिल को अधिक की चालचत के बारे में पता चल गया है। हालांकि इसके बावजूद वो ऐसा ढोंग करेगा कि उसे कुछ नहीं पता। वहीं दूसरी ओर कपाड़िया मेंशन में ही अनुज और पाखी के बीच का ट्रैक देखने को मिल रहा है। जहां अनुज ऑफिस में पाखी को अधिक से बात करते हुए देखेगा और मन ही मन सोचेगा कि उसे इसका भी कोई न कोई हल निकालना ही होगा।

अनुज जानता है कि जो अधिक इन दिनों पाखी के साथ कर रहा है वो घरेलूं हिंसा से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि घरेलू हिंसा के निशान शरीर पर दिखते हैं लेकिन जो अधिक कर रहा है हो दिखाई नहीं देता क्योंकि समाज को इसका कोई सबूत नहीं दिखाई देता। ऐसे में इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन तो निकालना ही पड़ेगा।

पाखी ने अनुपमा को सुनाई खरी-खोटी

एक तरफ अनुज पाखी की मदद करना चाहती है तो दूसरी ओर पाखी अनुपमा की एक सुनने को तैयार नहीं है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक को सबक सिखाने के लिए जाती है लेकिन बेटी पाखी बीच में आ जाती है और कहेगी कि अगर आपने ये सब बंद नहीं किया तो वह कुछ ऐसा कर जाएगी कि पछतावे के सिवा उसके बास कुछ नहीं रह जाएगा।

रोमिल लेगा बदला

फैन पेज की मानें तो रोमिल अनुज और अनुपमा की प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद करेगा। दरअसल रोमिल भी अनुज की चालाकी का बदला लेना चाहता है क्योंकि वह जानता है कि अधिक ने उसे फंसाने के लिए सूटकेस उसकी अलमारी में रख दिया है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here