Anupamaa Spoiler Alert 13 September: अनुपमा की दुश्मन ने ही बचाई बेटी की जान ! सबके उड़ने वाले हैं होश
Anupamaa Spoiler Alert 13 September
Anupamaa Spoiler Alert 13 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प है। शो में जहां समर-डिंपी से हटकर सबका ध्यान पाखी पर चला गया है वहीं पाखी आज घर वापस आ जाएगी लेकिन उसके साथ जो आएगा वो है गुरु मां। जी हां अपकमिंग एपिसोड में पाखी के साथ ही एक बार फिर गुरु मां का ट्रैक भी चालू होने वाला है।
रोमिल ने बनाया था प्लान (Anupamaa Spoiler Alert 13 September)
बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा के शक की सुई रोमिल पर जा पहुंचती है और उसका पीछा करते हुए अनुपमा एक घर में पहुंचती है जहां उसे बेटी पाखी का पर्स दिखाई देता है। जिसे देख रोमिल के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसके बाद रोमिल अनुपमा के सामने सारी सच्चाई लाकर रख देता है।
घर से गायब हुई पाखी
रोमिल कहेगा कि अब उसे खुद भी नहीं पता है कि पाखी कहां है। रोमिल अनुपमा को बताएगा कि उसके दोस्त ने उसके कहने के बाद अगले दिन रूम का दरवाजा खोल दिया था ये सोचकर कि वह खुद घर पहुंच जाएगी लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंची है जिसकी वजह से वह खुद भी परेशान दिखाई देता है। अब डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर।
गुरु मां ने बचाई जान
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी घर में वापस लौट आई है और उसे लाने वाला कोई और नहीं बल्कि गुरु मां हैं। दरअसल, पाखी को गुरुमां मालती देवी घर लेकर लौटेगी, उसे देखकर अनुपमा बेहद खुश होने वाली है क्योंकि उसे लगता था कि गुरु मां उससे नफरत करती हैं। हालांकि इस ट्विस्ट से फैंस काफी हैरान दिखाई देंगे क्योंकि मालती देवी पहले ही अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खा चुकी है, जिसके चलते फैंस इसे नया प्लान मान रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.