Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Anupamaa Spoiler Alert 1 August: अनुपमा के लेटेस्ट ट्विस्ट को देख चकरा गया फैंस का सिर, आप भी बोलेंगे-‘ये क्या चल रहा है’

Anupamaa Spoiler Alert 1 August: स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में लेटेस्ट ट्रैक को देख फैंस हैरान हैं कि आखिर शो किस दिशा में मुड़ रहा है।

Anupamaa Spoiler Alert 1 August: स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ में लेटेस्ट ट्रैक को देख फैंस हैरान हैं कि आखिर शो किस दिशा में मुड़ रहा है। दरअसल शो में अनुपमा और गुरु मां के अलावा काव्या का ट्रैक चल रहा है जिसमें काव्या के बच्चे का सच सामने आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में काव्या के राज से पर्दा उठेगा या नहीं।

काव्या ने उड़ाए होश (Anupamaa Spoiler Alert 1 August)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों जहां एक तरफ गुरु मां और अनुपमा का ट्रैक ट्रेंड कर रहा था तो वहीं मेकर्स ने काव्या की लाइफ को एक नया मोड़ देने की ठान ली। इसके चलते मेकर्स ने काव्या की जिंदगी में एक ऐसा ट्विस्ट जोड़ दिया है जो लोगों के पल्ले ही नहीं पड़ रहा है। आइए जानते हैं शो का लेटेस्ट ट्रैक। दरअसल पिछले एपिसोड में देखने को मिला कि काव्या अनुपमा को अकेले में ले जाकर बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। ये बात सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह काव्या को इस हरकत के लिए खूब सुनाती है और सलाह देने में लग जाती है।

ट्रैक में आया जबरदस्त ट्विस्ट

अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि ‘अनुपमा’ (Anupamaa) काव्या को फटकार लगाएगी कि उसने अपना ही घर तोड़कर रख दिया। अनुपमा काव्या को फटकारेगी कि पहले उसने वनराज के साथ मिलकर अनिरुद्ध को धोखा दिया और अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर वनराज को धोखा दे दिया। इस कड़ी में अनुपमा काव्या को शादी की 25वीं सालगिरह पर मिला धोखा भी याद दिलाएगी।

अनुपमा से छिड़ी काव्या की जंग

‘अनुपमा’ (Anupamaa) की बातें सुनने के बात काव्या खुद को बेचारी कहेगी। वह बताएगी कि एक वक्त ऐसा था जब सबने मुझे पराया कर दिया था। इस बच्चे के आने से मुझे जीने की उम्मीद मिली। यहां तक कि वनराज भी मुझे प्यार करने लगा था। परिवार की अटेंशन मिलने लगी थी लेकिन अनुपमा उसकी एक बात नहीं सुनती और काव्या को सबके सामने सच जाहिर करने की सलाह देती है। वह काव्या को सलाह भी देती है कि वह वनराज से तलाक लेकर अपने बच्चे के साथ जिंदगी शुरू करे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर काव्या और अनुपमा एक-दूसरे के सामने होंगे।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here