Top 10 TV Shows In TRP List: Anupamaa को लगा तगड़ा झटका! इस शो ने छीनी नंबर-1 पोजीशन, टॉप 5 शो बना बिग बॉस
pic credit : google
Top 10 TV Shows In TRP List: टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो में आपस में टॉप पर पहुंचने की होड़ लगी रहती है। हर हफ्ते कोई न कोई शो किसी न किसी को पछाड़ कर पहली पोजीशन हासिल कर लेता है। कई बार तो देखा गया है कि एक ही शो हफ्तों तक फैंस की नजर से टॉप पर टिका हुआ है। ये सब निर्भर करता है शो के करेंट ट्विस्ट और फैंस की एक्साइटमेंट पर। एक बार फिर फैंस ने बता दिया है कि उन्हें किस शो का करेंट ट्रैक पसंद आ रहा है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की ओर से इस हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जारी कर दी है। तो आइए डालते हैं सब पर एक नजर।
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary Dance Video: स्टेज पर सपना ने साड़ी में मटकाई कमर, फोन निकाल वीडियो बनाने लगे लोग
किसने मारी बाजी? (Top 10 TV Shows In TRP List)
पिछले हफ्ते TRP की लिस्ट में टीवी क्वीन बन चुकीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुपमा (Anupamaa) को बड़ा झटका देते हुए ‘गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)’ ने बाजी मार ली। इस शो को पिछले हफ्ते दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब देखते हैं कि क्या इस बार भी ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपनी पॉजिशन को बरकरार रख पाया है या नहीं। इस बार जारी की लिस्ट में टीवी के 10 शो ने एंट्री मारी है, जिनकी रेटिंग और पोजीशन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
‘अनुपमा’ को लगा झटका (Top 10 TV Shows In TRP List)
https://www.instagram.com/p/Czd8pQJgQ8p/
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर आने वाले टीवी शो के बारे में बात करें तो, TRP लिस्ट में इस हफ्ते भी एक बार फिर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पहले नंबर पर बना हुआ है जिसे इस हफ्ते 2.3 की बार्क रेटिंग मिली है। दूसरे नबंर पर स्टार प्लस पर आने वाला टीवी शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Doriyaann) है, जिसे 2.1 की बार्क रेटिंग मिली है।
तीसरे पायदान पर कौन-सा शो (Top 10 TV Shows In TRP List)
सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि TRP की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ अब इस लिस्ट में लुढ़कते हुए तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। बीते काफी टाइम से टॉप पर रहने वाले रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो को इस हफ्ते महज 2.0 की बार्क रेटिंग मिली। वहीं, स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाताा है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने लिस्ट में चौथा नंबर पर हासिल किया है। सीरियल में हाल ही में लीप आया है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं।
TRP लिस्ट में बिग बॉस की एंट्री (Top 10 TV Shows In TRP List)
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) ने शानदार एंट्री की है। ‘बिग बॉस 17’ इस लिस्ट में पांचवे नंबर की पोजिशन पर आता है, जिसकी रेटिंग 1.9 रही। वहीं, छठे नंबर पर ‘इमली’ (Imlie), सांतवे पर ‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store), आठवे पर ‘शिव शक्ति’ (Shiv Shakti), नौवे पर ‘बातें कुछ अनकही सीं’ (Baatein Kuch Ankahee Si) और आखिरी पायदान यानी दसवें पर ‘परिणीति’ (Parineetii) ने हासिल की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.