-विज्ञापन-

Anupama Upcoming Twist: वनराज ने चुराई सगाई की अंगूठी, क्या हो पाएगी अनुज-अनुपमा की रिंग सेरेमनी?

मुंबई। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) आए दिन दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देता है। इस शो में जब तक हंगामा न हो तब तक पता ही नहीं चलता कि आखिर शाह हाउस में चल क्या रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, अनुपमा और अनुज शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाले हैं। इतना ही नहीं, जल्द ही दोनों एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी भी पहनाने वाले हैं। हालांकि इसी बीच अनुपमा की मां को देखकर बा ताने मारना शुरू कर देती हैं, लेकिन अनुपमा की मां भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं। दूसरी तरफ मामाजी, बा का प्लान फेल करने की फिराक में होते हैं। लेकिन इसी बीच अब एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, अनुपमा और अनुज की सगाई में राखी शामिल आकर हंगामा करने लगती है। वो अनुज और अनुपमा की जोड़ी का मजाक उड़ाती है और कहती है कि, “जोड़ी बेमेल है, फिर भी फैरी टेल है। पुराने रिश्ते फेल हुए, मुबाकरक हो हस्बैंड एंड सास दोनों अपग्रेड हुए।” राखी की इन बातों को सुनने के बाद पूरा परिवार अनुपमा के साथ खड़ा हो जाता है और राखी को जवाब देत हुए अनुपमा कहती है , “नजर थू-थू करके भी उतर जाती है। लेकिन उसके लिए मां लक्ष्मी का अपमान करना जरूरी नहीं। हर नोट पर मेहनत का पसीना होता है।”

राखी के तानों से परेशान होने के बाद अनुज का चेहरा उतर जाता है। लेकिन अनुपमा ये सब देख लेती है और अनुज को खुश करने के लिए वो ‘अखियों से गोली मारे…’ गाने पर उसके साथ डांस करती है। उसके साथ-साथ बाकी परिवार के सदस्य भी खूब डांस करते हैं। दूसरी तरफ राखी, बा और वनराज अंदर ही अंदर जल रहे होते हैं। उनका डांस देख राखी बा को ताना मारती हैं, “ये सच में खुशी से नाच रही हैं या आपको जलाने के लिए।”

 

 

और पढ़िए‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग जल्द करेंगी ओटीटी डेब्यू, इस क्राइम थ्रिलर शो में आएंगी नजर 

बा, राखी और वनराज को अनसुने तरीके से खरी-खोटी सुनाती है। फिर नाच-गाने के बाद अनुपमा चल रही सारी बातों पर रिएक्ट करते हुए कहती है कि, “मेरी पहले शादी हो चुकी है, तभी मुझे अनुज की कीमत अपनी जिंदगी में मालूम है। पहले मुझे केवल चिल्लाने वाला पति और डरा-धमकाकर रखने वाली सास मिली थी। अनुज मुझे कॉलेज से ही एकतरफा प्यार करते थे, लेकिन मुझे ये मालूम नहीं था।” अनुपमा की बातों को सुनने के बाद देविका भी उसे सपोर्ट करते हुए कहती है कि, “अगर मालूम होता तो तू वह गलती नहीं करती, जो तू कर चुकी थी।”

 

अनुज और अनुपमा की सगाई से वनराज खुश नहीं होता है। जिस वजह से वो जाकर चुपके से वनराज सगाई की अंगूठियां चुरा लेता है। वहीं जब परिवार उन अंगूठियों को ढूंढने में लगा रहता है तो वनराज खड़े-खड़े तमाशा देखता है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले समय में वनराज उन अंगूठियों को वापस देगा या नहीं।

 

 

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: रोहन ठक्कर से साथ रिलेशनशिप पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी भलेही स्क्रीन पर नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव...

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here