Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Anupama Upcoming Twist: बापूजी शादी में देंगे बड़ी कुर्बानी, क्या होगा अनुज-अनुपमा का हनीमून डेस्टिनेशन?

मुंबई। छोटे पर्दे के पॉपुलर डेली सोप ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। अब तक आपको शो में काफी मेलो ड्रामा के साथ इमोशनल सीन भी देखने को मिला है। जिसमें अनुज और अनुपमा की शादी का जश्न दिखाया जा रहा है। बापूजी ने अनुपमा को विदा करने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि अनुपमा की शादी इतनी आसानी से नहीं होने वाली है। क्योंकि अनुपमा और अनुज की सगाई में जमकर हंगामा होने वाला है। इस हंगामें के बाद ही अनुज और अनुपमा की सगाई देखने को मिलेगी। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, वनराज अनुपमा को लेकर मंदिर जाता है। यहां पर वनराज अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनाता है। वनराज गुस्से में आकर अनुपमा से कहता है कि वो शादी करने के बाद भी कभी खुश नहीं रह पाएगी।

हालांकि अनुपमा बिना देर किए वनराज की इन सभी बातों का मुंहतोड़ जवाब देगी। इसी बीच वनराज अब अनुपमा की जिंदगी को तबाह करने के लिए एक बड़ा फैसला करने वाला है। सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, अनुपमा की सगाई से ठीक पहले बापूजी की तबियत खराब हो जाएगी। बापूजी अचानक बेहोश होकर गिर जाएंगे, फिर उनको थोड़ी देर में होश आएगा और वो खुद को संभालेंगे। बापूजी को इस बात का डर सताने लग जाएगा कि सच बाहर आने के बाद वनराज अनुपमा की शादी को न रोक दे।

बापूजी अपनी खराब हो रही हालत के बारे में किसी को भी नहीं बताएंगे। हालांकि वनराज को कही ना कही शक हो रहा होगा कि बापूजी ठीक नहीं है। बापूजी वनराज से भी झूठ बोल देंगे, लेकिन अनुपमा आकर बापूजी की चोरी पकड़ लेगी। अनुपमा को इस बात का पक्का विश्वास हो जाएगा कि बापूजी की तबीयत बिल्कुल खराब हो चुकी है। हालांकि बापूजी अनुपमा की आंख में धूल झोंक देंगे और डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए निकल जाएंगे।

वहीं अनुज ढ़ोल नगाड़े लेकर अनुपमा के घर पहुंच जाएगा। इस दौरान अनुपमा की मां भी अनुज के साथ शाह हाउस पहुंचेगी। माल्विका अपने भाई की सगाई में जमकर धमाल मचाएगी। ऐसे में शाह हाउस के लोग भी अनुपमा की सगाई में खूब धमाल मचाएंगे। लेकिन इस सगाई में बा और वनराज शामिल नहीं होना चाहेंगे। हालांकि फिर भी वो अपना मन मारकर अनुपमा की सगाई का हिस्सा बनेंगे।

 

सगाई से ठीक पहले माल्विका अनुज को सरप्राइज देगी। माल्विका अनुज से हनीमून पर जाने के लिए कहेगी। इस बात को सुनते ही अनुज के मन में लड्डू फूटने लगेंगे और वो काफी खुश हो जाएगा। अनुज खुशी के मारे इस बात का खुलासा कर देगा कि अनुपमा को समंदर पसंद है। जिसके बाद अनुज और माल्विका ऐसे शहर की तलाश करेंगे जहां पर समंदर हो और वो जगह अनुपमा को पसंद आए।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here