TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा और अनुज की शादी की रस्मों का होगा शुभआरंभ, क्या शाह परिवार देगा दुल्हे राजा का साथ?

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाता दिखाई दे रहा है। इस सीरियल में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो समय आ ही गया, जब अनुज और अनुपमा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर करके इस बात का […]

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाता दिखाई दे रहा है। इस सीरियल में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वो समय आ ही गया, जब अनुज और अनुपमा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर करके इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में 4 मई से शुरू होंगी। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, अनुज और अनुपमा के लिए लोग तोहफे भेजते हैं। इन गिफ्ट्स में चिट्ठियों को देखकर बा और वनराज के मुंह बन जाते हैं। इसी के साथ काव्या भी अनुपमा को भला बुरा बोलना शुरू कर देती है। हालांकि अनुज और अनुपमा सबको इग्नोर करते हुए सारी बातें हंसी में टाल देते हैं। इसी बीच अब अनुज और अनुपमा की जिंदगी फिर से बदलने वाली है। सीरियल 'अनुपमा' (Anupama Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, अनुज और अनुपमा की शादी की रस्मों को लेकर बापूजी बहुत खुश होते हैं इसी के साथ वो रस्मों की शुरुआत भी करवा देते हैं। हालांकि पहली रस्म पूरी होने से पहले बा हंगामा खड़ा कर देगी। क्योंकि उस रस्म को पूरा करने के लिए 4 औरतों की जरूरत होगी और घर में बा को मिलाकर ही सिर्फ 4 औरतें होंगी। ऐसे में बा अपने तेवर दिखाते हुए अनुज के घर जाने से मना कर देंगी और कहेगी कि कम लोगों के होने से शादी की पहली रस्म पूरी नहीं होगी। ऐसे में डॉली आकर बा की बोलती बंद कर देगी। https://www.instagram.com/tv/Ccj10ykg7mu/?utm_source=ig_web_copy_link   और पढ़िएAnupama: अनुज ने शादी से पहले ही अनुपमा के लिए खरीदी ज्वैलरी की दुकान, जानिए क्यों हुआ ये कपल एक-दूसरे पर मेहरबान?   वहीं अनुज शाह परिवार के आने की तैयारी शुरू कर देगा। अनुज अपने हाथ से मेहमानों के लिए खाना बनाएगा और उसकी मदद करने के लिए देविका भी वहां आ जाएगी। इसी बीच शाह परिवार के लोग अनुज के घर आ जाएंगे। जिनके स्वागत की तैयारी करते हुए अनुज तैयार होकर आ जाएगा। तोषु और पाखी को देखकर अनुज काफी खुश हो जाएगा। लेकिन इसी के साथ अनुज मेहमानों में अनुपमा को भी तलाश रहा होगा।   अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा इस रस्म में नहीं आएगी। ये बात जानते ही अनुज, अनुपमा को वीडियो कॉल कर देगा। अनुज के हाल देखकर शाह परिवार के लोग उसका खूब मजाक उड़ाएंगे। शाह परिवार के लोग बताएंगे कि वो शादी की रस्म के नाम पर अनुज की हालत खराब करने वाले हैं। शाह परिवार के ऐसे रवइये को देखकर अनुज भी काफी परेशान हो जाएगा।   इसी बीच अनुपमा शांत करने के लिए अनुज को बता देगी कि सभी लोग उसकी टांग खींच रहे हैं। जिसके बाद शादी की रस्मों का शुभारंभ हो जाएगा। अपनी रस्म के बीच अनुज जमकर डांस भी करेगा और अनुपमा उसका लाइव परफॉर्मेंस वीडियो कॉल पर देखेगी। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें     Click here  - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.