मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर भारती सिंह ने शेयर की पहली तस्वीर, अपने मदरहुड को एन्जॉय करने वाली हैं कॉमेडियन
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जाना-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने बीते दिन ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज को खुद उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) और भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद टीवी जगत के कई सितारों और फैंस ने अदाकारा को मां बनने पर जमकर बधाईयां देते नजर आए हैं। लेकिन इसी बीच सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि डिलीवरी के 24 घंटे के अंदर ही एब भारती दोबारा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।
अगर बात करें भारती सिंह की इंस्टा स्टोरिज़ की तो वो सेलेब्स से मिल रही बधाईयों पर शुक्रिया अदा करने से भर गई है। इसी बीच अब भारती ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, हालांकि इन तस्वीरों को भारती ने तभी खिंचवाया था जब वो प्रेग्नेंट थीं। लेकिन इन सब के बीट जिस चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थी इसका कैप्शन। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'जो टम्मी में था वो अब बाहर आ गया है, ये बेटा है।'
कॉमेडी स्टार भारती सिंह ने मां बनते ही सबसे पहली तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान भोलेनाथ की गोद में उनके बेटे श्री गणेश के साथ शेयर की। टीवी सीरियल स्टार भारती सिंह ने जो अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के जरिए अदाकारा डिलीवरी के बाद अपने बेटे के दुनिया में आने की खुशी बयां कर रही हैं।
मां बनने के बाद अदाकारा भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौर को बेहद मिस करने वाली हैं। शायद इसी वजह से अदाकारा ने डिलीवरी के बाद अपने बेबी बंप की ये तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन इसी के साथ उनकी लाइफ का एक नया फेज शुरू हो जाएगा, जो कि होगा मदरहुड का। जी हां, अब भारती सिंह आने वाले समय में अपना मदरहुड एन्जॉय करने वाली हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.