Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

टीवी एक्टर्स के साथ हुए भेद-भाव को लेकर आमना शरीफ ने दिया बयान, अच्छे ऑफर्स पर कही ये बात

Aamna Sharif On Bollywood: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक आमना शरीफ (Aamna Sharif) बड़ी ही बेबाकी से अपनी बातों को सबके सामने रखती हैं। एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। टीवी और बॉलीवुड में एक साथ काम करने के बाद […]

Aamna Sharif On Bollywood: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक आमना शरीफ (Aamna Sharif) बड़ी ही बेबाकी से अपनी बातों को सबके सामने रखती हैं। एक्ट्रेस ने टीवी पर अपनी छाप छोड़ने के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। टीवी और बॉलीवुड में एक साथ काम करने के बाद उन्हें दोनों इंडस्ट्री का एक्सपीरिएंस हो गया है। हालांकि अब आमना शरीफ धीरे-धीरे ओटीटी पर भी अपने पैर जमा रही है। एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ हाल ही में वूट पर स्ट्रीम हुई है।

ऐसे में आमना के साथ हाल ही एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और उन्हें लीड रोल भी जल्द ही क्यों नहीं मिलते। एक्ट्रेस का ये कहना था कि टीवी बेकग्राउंड से आने की वजह से किसी को भी बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल नहीं दिया जाता। कुछ दिनों पहले हिना खान और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसी एक्ट्रेसेस ने भी इस विषय पर चर्चा की थी।

 

यहाँ पढ़िएKundali Bhagya Update: धीरज धूपर नहीं छोड़ेंगे कुंडली भाग्य, इस वजह से ले रहे हैं शॉर्ट ब्रेक

 

 

 

यहाँ पढ़िएबोरी की ड्रेस बनाकर उर्फी जावेद ने दिखाई अपनी बोल्ड अदाएं, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

 

जब आमना शरीफ से पूछा गया कि क्या जब वो टीवी से फिल्मों गई, तब उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं अभी भी ये चीजें महसूस करती हूं। मैंने भेद-भाव झेला है। मुझे खुशी है कि मैं उस जर्नी से गुजरी हूं और मैं अब कुछ बदलाव नहीं चाहती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि ‘आलू चाट’ और ‘एक विलेन’ करने के बाद मुझे और अच्छे ऑफर मिल सकते थे। मैं अभी भी उस भेदभाव का सामना करती हूं, भले ही चीजें बदल गई हों।’

इसके आगे आमना ने खुलासा करते हुए ये भी कहा कि कैसे ऑडिशन और लॉक टेस्ट देने के बाद भी उन्हें एक प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि, ‘मैंने एक स्पेशल करैक्टर के लिए ऑडिशन और लुक टेस्ट किया था और निर्माताओं ने मुझे पसंद किया। हालांकि ये ऑफर मुझे नहीं मिल सकता क्यों मैं टीवी बैकग्राउंड से आती हूं। ये बहुत गलत चीज हैं और मुझे लगता है कि सोच को बदलने की जरूरत है। लोगों को एक एक्टर को एक्टर के रूप में पसंद करना चाहिए ना की उसका बैकग्राउंड देखकर चीजें फाइनल की जाएं।’

 

यहाँ पढ़िए टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jun 05, 2022 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.