TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ ZTE Blade A72s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

ZTE Blade A72s स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में HD+ 90Hz डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा मिलता है। साथ ही यह किफायती कीमत के साथ आता है। ब्रांड ने पिछले साल जून 2022 में अपने Blade A72 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो एक 4G फोन है और […]

ZTE Blade A72s स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में HD+ 90Hz डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा मिलता है। साथ ही यह किफायती कीमत के साथ आता है। ब्रांड ने पिछले साल जून 2022 में अपने Blade A72 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो एक 4G फोन है और एक एंट्री-लेवल फोन है। अब, कंपनी ने इसके सक्सेसर के तौर पर Blade A72s को पेश किया है।

ZTE Blade A72s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.75 इंच का दिया गया है। यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 3 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के मोर्चे पर जेडटीई ब्लेड ए72एस में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के सात दो 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल है। यह भी पढ़ेंः 8GB रैम के साथ Infinix Zero 30 5G गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी पर स्पॉट, जानें लॉन्च डेट जेडटीई Blade A72s की कैमरा क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण अपग्रेड प्राप्त हुआ है, अब एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 MP का मुख्य लेंस दो 2MP लेंस के साथ है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ZTE Blade A72s: कीमत और उपलब्धता

हाल ही में लॉन्च किया गया ZTE Blade A72s अब पूरे यूरोप में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, और यह दो आकर्षक कलर ऑप्शन- स्पेस ग्रे और स्काईलाइन ब्लू में आता है। कीमत की बात करें तो यूरोप में इसे €170 (लगभग 15,241 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.