TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha R15S: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक दमदार इंजन की बाइक है Yamaha R15S. आइए आपको आज इस बाइक की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में फुल डिटेल देते हैं। बाइक देती है 45 kmpl की धाकड़ […]

यामाहा आर 15एस फ्रंट लाइट
Yamaha R15S: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक दमदार इंजन की बाइक है Yamaha R15S. आइए आपको आज इस बाइक की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में फुल डिटेल देते हैं।

बाइक देती है 45 kmpl की धाकड़ माइलेज 

यामाहा आर15एस में 155 cc का धांसू इंजन दिया गया है। इतने बड़े इंजन पावर के साथ भी यह बाइक 45 kmpl की धाकड़ माइलेज देती है। Yamaha R15S में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इसे लॉन्ग रूट हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। और पढ़िए –रॉयल एनफील्ड या जावा, इन दो सौतन में कौन बेस्ट? जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स समेत फुल डिटेल कंपैरिजन     [caption id="attachment_344709" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

बाइक की सीट हाइट को 815 mm है

इस बाइक की सीट हाइट को 815 mm का रखा गया है, जिससे सभी हाइट वर्ग वाले लोग इस बाइक को आसानी से चला सकें। इतना ही नहीं Yamaha R15S का कुल वजन 142 kg है। ऐसे में इसे कम जगह से मोड़ना और संकरी गलियों से निकाला आसान है।

दिया गया है 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक 

लॉन्ग रूट पर बिना किसी फिक्र के चलने के लिए इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 144 km/h है और यह बाइक 0 से 100 kmph पर महज 10.1 सेकंड में पहुंच जाती है। Yamaha R15S कंपनी की एक स्पोर्ट्स बाइक है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1,90,123 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका केवल एक ही वेरिएंट बाजार में मिलता है। [caption id="attachment_344710" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं

Yamaha R15S का जानदार इंजन 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें सिंगल सीट सेटअप मिलता है, जो राइडर को आरामदायक सफर प्रदान करता है।

अगले टायर पर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स

इसमें गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, डुअल-चैनल ABS, असिस्ट और स्लिपर क्लच, और इंजन कट-ऑफ फंक्शन के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर दिए गए हैं। Yamaha R15S में हार्डवेयर डेल्टाबॉक्स फ्रेम और एल्यूमीनियम स्विंगआर्म का यूज किया गया है। Yamaha R15S के अगले टायर पर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है।
9506 रुपये डाउन पेमेंट देकर बाइक को ले आएं घर 
लोन स्कीम की बात करें तो 9,506 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में 36 महीने के लिए 6,447 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किस्त देनी होगी। इस किस्त पर 9.5 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव कर इसमें बदलाव कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.