एक्टिवा और ओला की बोलती बंद करने आ गया Yamaha का यह नया स्कूटर, लड़कियां हार बैठी दिल
File Photo
Yamaha Neo: यामाहा अपने स्कूटर सेगमेंट में स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के लिए जाना जाता है। जब टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड अधिक है तो यामाहा भी जल्द अपना धाकड़ ईवी स्कूटर लेकर आने वाला है। इसका नाम Yamaha Neo होगा। इस स्कूटर में सभी एडवांस फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर मिलने का अनुमान है। फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि दिसंबर 2023 तक भारतीय बाजार में इसे पेश कर दिया जाएगा।
13-इंच के बड़े अलॉय व्हील
यामाहा नियो में LED हेडलाइट मिलेंगे। इसमें 13-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे डैशिंग लुक्स देते हैं। Yamaha Neo में 135 mm की ग्राउंट क्लीयरेंस है, जिससे इसे कम जगह से आसानी से मोड़ सकते हैं। संकरी गलियों से इसे निकाला आसान होगा।
[caption id="attachment_345851" align="alignnone" ] File Photo[/caption]
27 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज
Yamaha Neo में कम्फर्टेबल राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। इनसे स्कूटर चलते हुए झटके कम लगते हैं। इतना ही नहीं स्कूटर में सामान और हेलमेट रखने के लिए 27 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।
डिस्क ब्रेक और एबीएस सिस्टम
Yamaha Neo में सिंगल और डबल बैटरी दोनों विकल्प मिलेगा। जिससे इसमें हाई ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यामाहा ने इसमें 1.58 kW और 2.06 kW की पावर क्षमता का विकल्प देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ईको और स्पोर्ट्स अलग-अलग मोड मिलेंगे। इसमें डिस्क ब्रेक, एबीएस, एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम
यह एक बार चार्ज होने पर करीब लगभग 60 किलोमीटर से अधिक चलेगा। डबल बैटरी में इसकी ड्राइविंग रेंज बढ़ सकती है। अनुमान है कि यह स्कूटर शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन Milky White, Midnight Black और Aqua मिलेंगे। बाजार मे यह स्कूटर Ola Electric S1 और honda activa से मुकाबला करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.