TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Xiaomi ने पेश किया 32 इंच का नया Smart TV, जानें कीमत-फीचर्स

Xiaomi F2 Fire 32 inch Smart TV: नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Xiaomi ने यूरोप में अपने मौजूदा F2 फायर टीवी लाइनअप का विस्तार एक नए मॉडल 32 इंच के एलईडी एचडी टीवी के साथ किया है। नया मॉडल 1,366 […]

Xiaomi F2 Fire 32 inch Smart TV: नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार Xiaomi ने यूरोप में अपने मौजूदा F2 फायर टीवी लाइनअप का विस्तार एक नए मॉडल 32 इंच के एलईडी एचडी टीवी के साथ किया है। नया मॉडल 1,366 x 768 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Xiaomi F2 Fire 32 inch Smart TV

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी का यह टीवी बिल्ट-इन 10W स्पीकर से लैस आता है, जो बेहतर साउंड अनुभव प्रदान करता है। F2 फायर टीवी 32-इंच मॉडल ब्लूटूथ 5.0 और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एचडीएमआई, यूएसबी 2.0 और ईथरनेट पोर्ट या 3.5 मिमी हेडफोन जैक सपोर्ट का ऑप्शन भी मिलता है। फायर टीवी इंटरफेस यूजर्स को नेटफ्लिक्स, डिजनी+ और यूट्यूब जैसे लोकप्रिय ऐप्स से स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। इसके अतिरिक्त, यूजर्स मिराकास्ट या एयरप्ले के माध्यम से अपने Android, IOS, या Mac प्रोडक्ट से सामग्री को वायरलेस रूप से साझा कर सकते हैं। ये भी पढ़ेंः 50MP के साथ दस्तक देगा Vivo S17 Pro! जल्द हो सकता है लॉन्च

Xiaomi F2 Fire 32 inch Smart TV: कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने 32 इंच वाले इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, संभावना है कि इसकी कीमत 43-इंच मॉडल वाले मॉडल की कीमत के अनुरूप हो सकता है। इसकी कीमत यूरोप में €399 (लगभग 35,897 रुपये) है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.