TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Xiaomi 13 Pro को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, पहली सेल में ही ऑउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन

Xiaomi 13 Pro: शाओमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री बीते दिन 6 मार्च से शुरू हुई। सेल शुरू होते ही ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। खामियाजा ये रहा है कि पहली सेल में ही यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो […]

Xiaomi 13 Pro Out Of stock in First sale
Xiaomi 13 Pro: शाओमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री बीते दिन 6 मार्च से शुरू हुई। सेल शुरू होते ही ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। खामियाजा ये रहा है कि पहली सेल में ही यह स्मार्टफोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया है। इस नए फोन के प्रति यूजर्स का उत्साह देख कंपनी गदगद है।

अब इस दिन से होगा उपलब्ध

शाओमी इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ग्राहकों को इस प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा। अब इस फोन को 10 मार्च को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है इस फोन में जो लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ कई धांसू फीचर्स से लैस है। चलिए विस्तार से बताते हैं शाओमी के इस फोन के खिसियतों के बारे में...

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

शाओमी 13 प्रो में 6.73-इंच LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले क्वाड एचडी + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डॉल्बी विजन का भी समर्थन करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। ये भी पढ़ेंः भारत में इस दिन लॉन्च होगा iQOO Z7! जानें स्पेसिफिकेशन्स फोन नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जो 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4820mAh की बैटरी है और यह 120W तक की फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W तक की वायरलेस चार्जिंग और 10W तक की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ेंः वनप्लस के इस 5जी फोन पर बंपर ऑफर, मिलेगा 12 जीबी रैम के साथ धांसू कैमरा

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.