---विज्ञापन---

WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप ने लाया नया फीचर, अब ग्रुप चैट का मजा होगा दुगुना

WhatsApp New Features: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स का ऐलान करते रहता है। इसी बीच व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड बीटा पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो ग्रुप चैट में प्रोफाइल आइकन को प्रदर्शित करेगा। डब्ल्यूए बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को यह पता […]

Whatsapp new feature
Whatsapp new feature

WhatsApp New Features: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स का ऐलान करते रहता है। इसी बीच व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड बीटा पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो ग्रुप चैट में प्रोफाइल आइकन को प्रदर्शित करेगा। डब्ल्यूए बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को यह पता लगाने के लिए ग्रुप चैट को ओपन करना होगा कि यह फीचर उनके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध है या नहीं।

यह फीचर यूजर्स को प्रोफाइल आइकन दिखाकर ग्रुप मेंबर्स की बेहतर पहचान करने में मदद करेगी, जिससे ग्रुप कन्वर्सेशन में शामिल होना आसान हो जाएगा। व्हाट्सऐप का यह फीचर तब जरुरी होता है, जब ग्रुप मेंबर्स के नाम एक जैसे हों, या उनके प्रोफाइल पर कोई फोटो न हो।

ये भी पढ़ेंः वनप्लस के धांसू इयरबड्स की बिक्री शुरू, मिलेगा 39 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम

वहीं, अगर प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण अनुपलब्ध या छिपी हुई है या कॉन्टैक्ट में एक ही कलर का इस्तेमाल करके हाइलाइट किया गया है, तो प्रोफाइल फोटो खाली दिखाई देती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट प्ले स्टोर पर इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए नए फीचर उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः 21 मार्च को तहलका मचाने आ रहा रियलमी का नया धाकड़ स्मार्टफोन, जानें खासियत

WhatsApp New Features

इस महीने की शुरुआत में कहा गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा पर एक नए फीचर्स शुरू कर रहा है जो यूजर्स को स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा।

First published on: Mar 14, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.