TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Volvo की यह धाकड़ कार मात्र 30 मिनट में होगी चार्ज, देती है 476 km की रेंज, जानें फीचर्स

Volvo XC40 EV: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो अपनी नई कार Volvo XC40 EV लेकर आने वाली है। यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 476 km तक चलती है। कार की बैटरी महज 34 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो […]

फाइल फोटो
Volvo XC40 EV: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की हाई डिमांड है। इसी कड़ी में स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो अपनी नई कार Volvo XC40 EV लेकर आने वाली है। यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 476 km तक चलती है। कार की बैटरी महज 34 मिनट में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

14 जून को पेश होगी कार

अनुमान है कि कंपनी अपनी इस कार को 14 जून को पेश कर दे। कार में सभी एडवांस फीचर्स के साथ धासूं सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में यात्री सुरक्षा के लिए साथ ABS, और ADAS मिलेगा। जानकारी के अनुसार एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।

सड़क हादसे से बचाने में मददगार

ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।
 

इंट्यूटिव फीचर्स और एम्बिएंट लाइटिंग

कार के केबिन में कई तरह के इंट्यूटिव फीचर्स और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसकी लेदर सीट्स देखने को मिलती हैं। इसमें Harman Kardon का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Volvo XC40 Recharge EV की शुरुआती कीमत 56.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी।

360-डिग्री कैमरा के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट

कंपनी की यह एंट्री-लेवल कार है। इसमें RWD मॉडल में 69 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह दमदार बैटरी पैक 238 PS की पावर देगी। वोल्वो C40 रिचार्ज में फ्रंट, कर्टेन, साइड और ड्राइवर नी एयरबैग, EBD के साथ, ब्रेक असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ हिल स्टार्ट असिस्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.