TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Volvo ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज पर देती है 480 km की रेंज

Volvo SUV EX30: स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी ईवी कार Volvo EX30 कार लॉन्च कर दी है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 480 km तक चलेगी। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह शानदार एसयूवी 4.23 मीटर लंबी यह शानदार एसयूवी 4.23 मीटर लंबी […]

फाइल फोटो
Volvo SUV EX30: स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी ईवी कार Volvo EX30 कार लॉन्च कर दी है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 480 km तक चलेगी। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

यह शानदार एसयूवी 4.23 मीटर लंबी

यह शानदार एसयूवी 4.23 मीटर लंबी है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलता है, जिससे इसे संकरी जगहों से निकालना बेहद आसान है। फिलहाल कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2023 तक इस जानदार एसयूवी का चीन के झांगजियाकौ प्लांट में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगले साल के शुरू में इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें-Honda की इस नई कार ने पलट दी SUV सेगमेंट की बाजी, 22 kmpl की माइलेज और कीमत 12 लाख, जानें शानदार फीचर्स [caption id="attachment_347117" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

दमदार कार 69 kWh की बैटरी पैक में 428 hp की पावर

इंडियन करेंसी के अनुसार यह तगड़ी एसयूवी शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाजार में यह कार Tesla की कारों से मुकाबला करेगी। Volvo SUV EX30 में एलईडी हेडलाइट्स में सिग्नेचर थोर हैमर शेप मिलता है। यह दमदार कार 69 kWh की बैटरी पैक में 428 hp की पावर देती है। यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 480 km तक चलती है।

Volvo EX30 3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ती है

Volvo EX30 महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है। इसमें सिंगल मोटर के साथ 272 hp की पावर जेनरेट होती है। वहीं, 51 kWh की बैटरी पैक में कार एक बार फुल चार्ज होने पर 344 km तक चलती है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.