8GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y78 5G लॉन्च, जानें फीचर्स
Vivo Y78 5G Launch: वीवो ने बिना शोरगुल किए अपने नए स्मार्टफोन Y78 5G को सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। यह Y78 5G स्नैपड्रैगन 695 और 8 जीबी रैम द्वारा संचालित है। चलिए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करते हैं...
Vivo Y78 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज ओएलईडी पैनल है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, डीसीआई-पी3 कलर गैमट और 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Y78 5G में स्नैपड्रैगन 695 का इस्तेमाल किया गया है जिसे और 8 जीबी रैम, 8GB की वर्चुअल रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फनटच ओएस 13-आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है।
ये भी पढ़ेंः टेक्नो ने भारत में लॉन्च किए एक साथ 3 फोन, कीमत 15 हजार रुपये से शुरू
कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y78 5G में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB-C पोर्ट, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस की मोटाई 7.89mm और वजन 177 ग्राम है।
बताते चलें कि कंपनी ने अभी Vivo Y78 5G के भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य बाजारों में पेश किया जा सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.