Vivo Y78 5G Launch: वीवो ने अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो वाई 78 5जी को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 7020 SoC चिपसेट के साथ पेश किया है। डिवाइस कई दमदार फीचर्स से लैस आता है।
Vivo Y78 5G की क्या है कीमत?
इस स्मार्टफोन को 8GB+128GB/8GB + 256GB और 12GB + 256GB ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ने 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,572 रुपये) रखी है। जबकि, अन्य दोनों मॉडल की घोषणा अभी नहीं की गई है। यह डिवाइस ब्लैक, जेड पोर्सिलेन ब्लू और फीनिक्स फेदर गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।
भारत में कब होगा लॉन्च? (Vivo Y78 5G Launch Date In India)
ब्रांड ने अभी आधिकारिक तौर पर अभी ये खुलासा नहीं किया है कि Vivo Y78 5G को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, संभावना है कि यह भारतीय बाजार में इसी महीने (मई 2023) दस्तक दे सकता है। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं…
ये भी पढ़ेंः मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रहा Vivo का नया 4G फोन, NBTC पर हुआ लिस्ट
ऐसे हैं Vivo Y78 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो ने Y78 5G को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 SoC ऑक्ट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है। डिवाइस LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 2388×1080 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाले Oppo 5G Phone पर 9000 रुपये की छूट, जल्द खरीदें
कैमरे के मोर्चे पर वीवो के इस फोन में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और f / 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला वीवो वाई 78 5G में कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर चलता है।