TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रहा Vivo का नया 4G फोन, NBTC पर हुआ लिस्ट

Vivo Y36 4G Launch Date: वीवो अपने नए मिड-रेंज 4जी स्मार्टफोन Vivo Y36 4G को पेश करने की तैयारी में है। इस फोन को पहले ही गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी देखा जा चुका है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा होता है। अब, यह एनबीटीसी और गूगल प्ले सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ […]

Vivo Y36 4G Launch Date: वीवो अपने नए मिड-रेंज 4जी स्मार्टफोन Vivo Y36 4G को पेश करने की तैयारी में है। इस फोन को पहले ही गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी देखा जा चुका है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा होता है। अब, यह एनबीटीसी और गूगल प्ले सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे लगता है कि फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Vivo Y36 4G एनबीटीसी पर लिस्ट

NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Y36 4G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2247 के साथ देखा गया है। यह वही मॉडल है जिसे पहले गीकबेंच और ब्लूटूथ एसआईजी पर देखा गया था। आइए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ...

Vivo Y36 4G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

खबरों के मुताबिक, वीवा के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच के एलसीडी डिस्प्ले मिलने की संभावना है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें हुड के तहत, डिवाइस के MediaTek Helio G99 चिपसेट होगा, जो 8GB रैम से जुड़ा हो सकता है। इसमें 8GB की एक्सपेंडेबल रैम भी होने की खबर है। ये भी पढ़ेंः Samsung की साइट पर 5G फोन पर 10 हजार की छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, वीवो Y36 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा। स्मार्टफोन क्रमशः सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षण परिणामों में 410 और 1,343 अंक प्राप्त करने में कामयाब रहा, जो एक निम्न-मिड रेंज डिवाइस के लिए एक अच्छा प्रदर्शन है। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपकमिंग वीवो फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। अन्य कैमरों के बारे में अभी जानकारी नहीं आई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट केरगी। ये भी पढ़ेंः 108MP कैमरा वाले Oppo 5G Phone पर 9000 रुपये की छूट, जल्द खरीदें

Vivo Y36 4G कीमत और लॉन्चिंग डेट

उम्मीद है कि कंपनी इस वीवो वाई 36 4जी को इसी महीने (मई 2023) में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 18 हजार से 20 हजार रुपये हो सकती है। हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.