Vivo Y27 Smartphone: रिपोर्ट्स के अनुसार, चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपने नए फोन Vivo Y27 5G पर काम कर रहा है। इस बीच जाने-माने टिप्सटर पारस गुगलानी ने डिवाइस के 4G वेरिएंट का सुझाव देते हुए लीक साझा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। टिप्स्टर ने Vivo Y27 4G के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ डिवाइस के जुलाई में लॉन्च होने का खुलासा किया है।
Vivo Y27 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर के अनुसार, वीवो Y27 4G (मॉडल नंबर V2249) 6.5 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी + रिजॉल्यूशन प्रदान करता है।
लीक के मुताबिक, वीवो वाई 27 4जी 4जीबी/6जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह Android 13 OS के साथ प्रीलोडेड होगा। Y27 4G को पावर देने वाली चिप के सटीक नाम का उल्लेख करने के बजाय, लीक का दावा है कि इसका SoC Helio G85 पर आधारित होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी।
यह भी पढ़ेंः 1.39-इंच डिस्प्ले, 20 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Fire-Boltt Ultimate स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
Vivo Y27 4G की क्या है कीमत?
लीक में दावा किया गया है कि वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत करीब 18,000 रुपये (~$219) होगी। यह तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और डीप रेड के साथ भारत में जुलाई में लॉन्च हो सकता है।
Vivo Y27 5G के बारे में
खबरों की माने तो, वीवो वाई 27 5G को Vivo Y36 5G के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस अपकमिंग डिवाइस में 6.65-इंच का FHD+ LCD 90Hz LCD डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसमें डाइमेंसिटी 6020 चिप के साथ 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।