Dimensity 6020 SOC के साथ Vivo Y27 5G गीकबेंच पर लिस्ट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
Vivo Y27 5G: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो एक नए स्मार्टफोन वीवो Y27 पर काम कर रहा है। डिवाइस NCC और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइटों के साथ-साथ Google Play कंसोल पर भी दिखाई दे चुका है। अब, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है और इसके परफॉर्मेंस का खुलासा हुआ है। इससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं।
Vivo Y27 5G गीकबेंच पर लिस्ट
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर V2248 वाले इस डिवाइस में 2GHz की बेस क्लॉक स्पीड और 2.2GHz की बूस्ट क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के Dimensity 6020 होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
गीकबेंच पर ऐसा रहा परफॉर्मेंस
लिस्टिंग में यह भी उल्लेख किया गया है कि डिवाइस 8GB रैम से लैस है और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गीकबेंच 6 टेस्टिंग में, डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 595 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1770 का स्कोर हासिल किया।
यह भी पढ़ेंः धमाल मचाने आ रहा 200MP कैमरा वाला Motorola का नया 5G फोन, मिलेगा 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप
लिस्टिंग से कुछ और जानकारी का पता नहीं चलता है। लेकिन कुछ लिक से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। लीक के मुताबिक, Vivo Y27 5G, Vivo Y36 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर ये सच होता है तो, Y27 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.64-इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
कैमरे को लेकर कहा गया गया है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। खबरों की माने तो वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.