TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

5000mAh बैटरी, डाइमेंशन 6020 SoC के साथ Vivo Y27 5G लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

Vivo Y27 5G Smartphone: वीवो ने चुपके से अपनी Y-सीरीज के Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। डिवाइस को ब्रांड की वैश्विक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं की है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं… Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन और […]

Vivo Y27 5G Smartphone: वीवो ने चुपके से अपनी Y-सीरीज के Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। डिवाइस को ब्रांड की वैश्विक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं की है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं...

Vivo Y27 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वीवो 5G में वॉटरड्रॉप नॉच वाला 6.44 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैक पैनल पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। हुड के तहत, वीवो Y27 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक वर्चुअल रैम के साथ 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। यह भी पढ़ेंः दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Nothing Phone 2 भारत में लॉन्च, कीमत 44999 रुपये से शुरू फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी बोके लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y27 5G में 5G, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और NFC जैसे ऑप्शन शामिल हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.