TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Vivo X90S डाइमेंसिटी 9200 SoC गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo X90S: चाइनीज स्मार्टफोन वीवो ने पिछले साल नवंबर महीने में अपनी एक्स 90 सीरीज को पेश किया था। अब, कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने वाला है, जिसका नाम Vivox 90s होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इन सब के […]

Vivo X90S: चाइनीज स्मार्टफोन वीवो ने पिछले साल नवंबर महीने में अपनी एक्स 90 सीरीज को पेश किया था। अब, कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने वाला है, जिसका नाम Vivox 90s होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इन सब के बीच एक्स90एस को गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस पर दिखाई दिया है। जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Vivo X90S गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट

Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में Dimensity 9200 SoC और 12 जीबी रैम होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन डेटाबेस से पता चला है कि वीवो एक्स90एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलेगा। फोन को मॉडल नंबर V2241A के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इसके डिजाइन का भी पता चलता है। इसके सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर अलाइंड पंच होल कटआउट है। हाल ही में यह खबर आई थी कि वीवो एक्स 90 डाइमेंसिटी 9200+ एसओसी द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 10 मई को लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ेंः Infinix Smart 7 HD की बिक्री शुरू, महज 5,999 रुपये में ले जाएं घर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़े अन्य जानकारियां सामने आ सकती है। बताते चलें कि वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Vivo T2x 5G और Vivo T2 को पेश किया है। दोनों फोन धांसू फीचर्स से लैस हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.