64MP कैमरा, 4600mAh बैटरी के साथ Vivo V27e लॉन्च, कीमत बजट में
Vivo V27e
Vivo V27e: चाईनिज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए फोन वीवो V27e को लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को सिर्फ मलेशिया के बाजारों में पेश किया है। इससे पहले वीवो ने आज यानी 1 मार्च को भारत में Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वीवो का लेटेस्ट वी-सीरीज स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और 4600 एमएएच बैटरी से लैस है। चलिए विस्तार से जानते हैं वीवो वी 27 ई फोन के बारे में...
Vivo V27e: कीमत और उपलब्धता
कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने वीवो V27e के 8 जीबी+256 जीबी वेरिएंट को RM 1,299 (लगभग 24,000 रुपये) में पेश किया गया है। लॉन्च के साथ ही मलेशिया में यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- लेवेंडर पर्पल और ग्लोरी ब्लैक कलर में आता है। हालांकि, कंपनी की ओर से ये जानकारी नहीं दी गई है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कबतक पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Tecno Spark 10 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत होगी बेहद कम
Vivo V27e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो V27e में फुल एचडी+ (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज के साथ 6.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट के साथ आता है, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा फिट है।
हुड के तहत, वी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है जो अपने साथ माली जी 57 जीपीयू को इंटीग्रेट करता है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आता है।
ये भी पढ़ेंः Xiaomi 12 Pro 5G पर 51,000 रुपये का भारी डिस्काउंट, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे
Vivo V27e: कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल बोकेह शामिल है। यह ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी की ओर से वीवो V27e में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन को पावर देने के लिए 4600mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन एक (हाइब्रिड) माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है लेकिन इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक नहीं है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है।
ये भी पढ़ेंः 7 मार्च को बाजार में गर्दा उड़ाने आ रहा Realme C55, मिलेगी 5000mAh बैटरी
डायमेंशन
वीवो वी27ई का ग्लोरी ब्लैक कलर वेरिएंट मात्र 185 ग्राम भारी है और इसका डाइमेंशन 162.51×75.81×7.70mm है। वहीं, लैवेंडर पर्पल कलर वेरिएंट का वजन 186 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 162.51×75.81×7.80mm है। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डिवाइस में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गालियो और बाईडू जैसे सपोर्ट मिलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.