Vivo V27 Pro की कीमत लीक, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
Vivo V27 Pro
Vivo V27 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन वीवो वी27 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। यह कंपनी के वी-सीरीज पोर्टफोलियो में अगला फ्लैगशिप फोन होगा। इस स्मार्टफोन को भारत में 1 मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारती मार्केट में वीवो के इस नए फोन की कीमत कम होगी। चलिए इस फोन पर डालते हैं एक नजर...
Vivo V27 Pro की संभावित कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी27 प्रो भारत में तीन वैरिएंट- 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज में आएगा। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन के बेस मॉडल की कीमत कथित तौर पर 37,999 रुपये होगी। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 42,999 रुपये होगी।
ये भी पढ़ेंः Xiaomi 12 Pro 5G पर भारी छूट, मिलेगा 50MP के तीन कैमरा
Vivo V27 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
फ्लिपकार्ट पर वीवो वी27 प्रो के लैंडिंग पेज के मुताबिक, वीवो वी27 प्रो 3डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल और रिंग एलईडी फ्लैश के साथ रंग बदलने वाला ग्लास बैक होगा। इसके अतिरिक्त, फोन OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766V मेन कैमरा सेंसर मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Nokia X305G पर 24,000 रुपये तक की छूट! जल्द खरीदें…
इसी बीच फोन मॉडल नंबर Vivo V2230 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,003 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,936 स्कोर किया है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह हुड के नीचे मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस होगा। हैंडसेट लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.